Python Viral Video: सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते ही इंसान डर जाता है। वह भले ही जहरीला हो या ना हो, पर उसे देखकर डर तो लगता ही है। कुछ लोग तो सांप देखते ही भाग जाते हैं या मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर देते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सांप से डर नहीं लगता। वो उन्हें ऐसे छूते या पकड़ते हैं मानो वो कोई खिलौना हो।

अजगर को खींचकर निकालते दिखे दोनों

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे बिहार का बताया जा रहा है में दिखाया गया है एक शख्स और एक छोटी बच्ची बाइक में फंसे विशालकाय अजगर को खींच कर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, जनसत्ता वीडियो के संबंध में किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें – देखते ही देखते अपने सिर से पांच गुणा बड़ा अंडा निगल गया सांप और फिर…, Viral Video देख छूटे यूजर्स के पसीने

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दो-पहिया वाहन के बैक-व्हील में एक अजगर फंस गया है। वो पूरी तरह से पहिया और मडगार्ड में लिपट गया है। इधर, एक शख्स और बच्ची उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो की शुरुआत बच्ची द्वारा सांप को पूंछ पकड़कर खीचने से होती है। वो पूरी ताकत लगाकर सांप को खींचती है। इसी बीच एक शख्स आ जाता है और वो भी सांप को खींचने लगता है। तभी सांप उसे काटने की कोशिश करता है। पर वो सांप एक थप्पड़ जड़ देता है।

यह भी पढ़ें – पानी में दुबक कर बैठा था कछुआ, सांप देखते ही फट से मारा झपट्टा, शिकार का अनोखा नजारा देखते रह गए लोग

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को लगभग 80 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आखिर इतना बड़ा सांप बाइक में घुसा कैसे?” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये सब क्या देखना पड़ रहा है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पूरा अजगर समाज डरा हुआ है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अजगर होगा तू अपने घर पर…।”