Emotional Viral Video: कहा जाता है कि भले ही आपके पास चार पैसे कम हों पर अपनी फैमिली अगर आपके साथ है, आपका स्वास्थ्य अच्छा है, आपके जीवन में प्यार करने वाले लोग हैं, तो आप अमीर हैं। आपने जिंदगी जीत ली है। आप उनलोगों की तुलना में बहुत ज्यादा खुशनसीब हैं जो अथाह शोहरत के रहते हुए भी अकेले हैं, अस्वस्थ हैं। जिंदगी का असली मजा तो अपनों के साथ है, भले पैसे कम ही क्यों न हों।

वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया

इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी पत्नी बच्चों के साथ रेल के जनरल डब्बे के गेट के पास फर्श पर बैठकर सफर कर रहा है। हालांकि, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद परिवार के बीच झलक रहे प्रेम ने यूजर्स को भावुक कर दिया है।

यह भी पढ़ें – हाथ में फल लिए ललचा रहा था शख्स, किसी छोटे बच्चे की तरह गुस्सा गया हाथी का बच्चा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितना क्यूट है यह

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Speedy_world नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स रेल के जनरल डब्बे के गेट के पास फर्श पर बैठा हुआ है। उसके आधी गोद में उसकी पत्नी सिर रखकर सो रही है। जबकि आधी गोद में उसने अपनी छोटी-सी बेटी को बैठा रखा है और बड़े प्यार से उसके बाल कंघी उसकी चोटी बना रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 65 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो में दिख रहे शख्स को खुशकिस्मत बताया है। साथ ही कहा है कि इस शख्स ने जिंदगी में बहुत बड़ी जीत हासिल की है। इस शख्स ने जिंदगी जीती है।

यह भी पढ़ें – ‘बेटा यह महंगी है…’, पापा की बात सुनकर बेटी ने रख दिया मनपसंद बॉटल, कहा नहीं चाहिए, Viral Video में बच्ची की मासूमियत देख भर आएंगी आंखें

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वे भले ही गरीब हों, लेकिन उन्होंने जीवन में सब कुछ जीत लिया।” दूसरे यूजर ने कहा, “मेरे पापा भी पहले मेरा हेयरस्टाइल बनाते थे।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक औरत को इससे ज्यादा क्या चाहिए, और एक लड़की को इससे ज्यादा क्या चाहिए, वह अपनी रानी के लिए राजा है, वह अपनी राजकुमारी के लिए राजा है, उसे किसी साम्राज्य की जरूरत नहीं है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरे अब्बा भी बचपन में ऐसे ही मेरा बाल बनाते थे।”