Emotional Viral Video: कहा जाता है कि पिता के रहते बच्चे को मुसीबत छू तक नहीं सकती। पिता अपने बच्चे की हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं। चाहे इसके लिए को ही खतरे में क्यों ना डालना पड़े। बच्चे पर कोई आंच ना आए पिता हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं। इंटरनेट पर इनदिनों इसी बात को सत्यापित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया है।

बड़े आराम से लेटा दिखा बच्चा

इंस्टाग्राम पर thestricttrolls नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि भारी जलजमाव के बीच एक शख्स संभवतः पिता अपने बच्चे को सिर पर एक बड़े से बर्तन में रखकर जा रहे हैं। शख्स के गले तक पानी है। फिर भी वो बिना किसी परेशानी बच्चे को पानी से लेकर सुरक्षित बाहर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – नदी में नहा रहे थे चार दोस्त, अचानक अजगर ने किया हमला, जान बचाने के लिए भागे सभी तभी…, कमजोर दिल वाले न देंखे यह Viral Video

इधर, बच्चा भी बड़े आराम से बर्तन में लेटा हुई नजर आ रहा है। वो जरा-भी बाहर ताकने-झांकने की कोशिश नहीं कर रहा। उसके पिता उसे धीरे-धीरे भीषण जलजमाव के बीच लेकर जाते दिख रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बीच-बीच में मुस्कुरा भी रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब 4 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स पिता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ ऐसी कुव्यवस्था के लिए सरकार को कोसते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें – टीचर ऐसी… विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, 22 सालों तक ‘मां’ की तरह छात्रों को संभाला, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “और बेटा अभी इन सबसे अंजान है। अच्छा हुआ सोशल मीडिया आ गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये बच्चा बड़ा होकर कहेगा कि आपने मेरे लिए किया ही क्या है।” तीसरे यूजर ने कहा, “जय श्री कृष्णा। पिता हैं तो किसी भी बच्चे को कुछ नहीं हो सकता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पिता सचमुच हीरो हैं। लेकिन सरकार तो चुल्लू भर पानी में डूब मर ही सकती है।”