दिल्ली मेट्रो के कई ऐसी वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसको लेकर DMRC सवालों के घेरे में आ चुका है। इतने मामले सामने आने के बाद अब लोगों बस यही कहते हैं कि आखिर ऐसा क्या है, जो दिल्ली मेट्रो में हुआ नहीं। अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो के अंदर एक शख्स भीख मांगते हुए दिखाई दे रहा है।

दिल्ली मेट्रो का वीडियो हो रहा वायरल

एक ट्विटर यूजर ने दिल्ली मेट्रो का वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मेट्रो में बैठे यात्रियों से पैसे मांग रहा है। वह एक कोच से दूसरे कोच में चलता हुआ जा रहा है और लोगों के सामने हाथ फैलाकर पैसा मांग रहा है। वीडियो शेयर कर ट्विटर यूजर ने DMRC से शिकायत की है।

वीडियो पर आ रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये दिल्ली मेट्रो में कब शुरू हो गया, एक दिव्यांग व्यक्ति दिल्ली मेट्रो में भीख मांग रहा है।” इस पर दिल्ली मेट्रो ने कोच नंबर शेयर करने के लिए कहा। हालांकि जांच पड़ताल के बाद DMRC की तरफ से कहा गया कि जांच में हमें ऐसा कुछ नहीं मिला।

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।@revolutioner100 ट्विटर यूजर ने लिखा, “आपकी यात्रा में इस बुजुर्ग, लाचार व्यक्ति के कारण क्या कोई असुविधा उत्पन्न हुई? या फिर आपने कई दफा इसको मांगते देखा है? उसकी क्या मजबूरी हो सकती है, आपने सोचा नहीं। अगर वह मांग रहा है तो यह सरकार का फेलियर है?”

@AzmatAlifc ने लिखा, “यह भी एक रोजगार है और कितना विकास चाहिए? आप अब मेट्रो में भी कमा सकते हैं।” @gtechsystemkhan ने लिखा, “ये तो मेट्रो है, बुलेट ट्रेन में भी मांगेंगे, देश ऐसे ही थोड़ी विश्वगुरु बन रहा है।” एक अन्य ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में हर किसी को कूपन लेकर यात्रा करने का अधिकार है लेकिन ऐसी हरकतों पर रोक लगनी चाहिए।”