Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो समाज को आईना दिखा जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक छोटे से बच्चे पर बंदरों का झुंड हमला कर देता है, और वहां खड़ी महिलाएं बस तमाशा देखती रहती हैं। आखिर में एक शख्स दौड़कर आता है और बच्चे को बचाता है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गुस्सा और निराशा दोनों पैदा कर रहा है।

शख्स ने दौड़कर बच्चे को बंदरों से बचाया

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ankahi__feelings_ में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर एक मासूम बच्चे पर अचानक बंदरों का झुंड टूट पड़ता है। बच्चे के रोने और चीखने की आवाजें गूंजती रहती हैं, लेकिन आसपास खड़ी महिलाएं केवल दूर से देखती रहती हैं। लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं बढ़ता। आखिरकार, एक शख्स साहस दिखाता है और दौड़कर बच्चे को बंदरों से बचाता है।

बतख के बच्चे को चुरा कर भागने लगी युवती, तभी पक्षी ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – भूल गई थी क्या कि मां भी साथ है

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने मदद करने वाले शख्स की तारीफ की और कहा कि अगर वह वक्त पर नहीं आता तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर हम किस दिशा में जा रहे हैं, जहां लोग मुसीबत में फंसे इंसान की मदद करने की बजाय तमाशा देखना ज्यादा जरूरी समझते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कहां हैं वो औरतें जो अपने आप को मर्दों के बराबर बताती हैं?” दूसरे यूजर ने कहा, “फिर एक पीढ़ी आती है और बोलती है कि इस दुनिया में मर्द नहीं होने चाहिए।”

तीसरे यूजर ने कहा, “एक औरत, एक आदमी में यही फर्क होता है। औरत देखकर इग्नोर करके चली गई और आदमी ने दौड़ कर उसे बचा लिया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इसी लिए कहा जाता है। मर्द…. मर्द होता है। औरत… औरत होती है।”

पूरी फैमिली सिंगिंग स्टार, बेटे ने मम्मी पापा के साथ मिलकर गाया एकदम सुरीला गाना, Viral Video देख फैन हो गए यूजर्स

यह घटना न सिर्फ इंसानियत पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सोशल मीडिया के इस दौर में लोग असली जिंदगी के संकट को मनोरंजन समझने लगे हैं। मदद के लिए हाथ बढ़ाने की बजाय कैमरे उठाना हमारी आदत बनती जा रही है, जो समाज के लिए बेहद चिंताजनक है।