King Cobra Viral Video: इंटरनेट पर किंग कोबरा के खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स विशालकाय कोबरा को रेस्क्यू करते दिख रहा है। हालांकि, कोबर उसकी पकड़ से बार-बार बचता दिख रहा है। साथ ही वो शख्स पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, शख्स आखिरकार अपनी बुद्धी लगाकर उसे रेस्क्यू कर एक बोरे में भर देता है।

सफलतापूर्वक बचाने में आधा घंटा लग गया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Mr Nobody नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के संबंध में जानकारी दी गई है – यह एक नॉर्दन किंग कोबरा था, जो बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा था। इसलिए मुझे उसे किसी भी तरह से बैग में डालना पड़ा। मुझे उसे सफलतापूर्वक बचाने में आधा घंटा लग गया।

विशाल किंग कोबरा से खिलौने की तरह खेलता दिखा शख्स, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स, कहा – यमराज के साथ…

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों एक्स यूजर्स देख चुके हैं। कमेंट बॉक्स में उन्होंने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्नेक कैचर की तारीफ भी की है। साथ ही इस काम को खतरनाक भी बताया है। कुछ यूजर्स ने पूरे वीडियो में फन एंगल भी ढूंढा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये आदमी अपनी जिंदगी से खेल रहा है, इसीलिए महिलाएं पुरुषों से ज्यादा जीती हैं।” दूसरे यूजर्स ने लिखा, “आदमी बनाम सांप, बर्फीली नसों के साथ प्रकृति की भयंकरता का सामना करने के लिए आदमी को बधाई!” तीसरे यूजर ने लिखा, “किंग कोबरा ज़हरीले होते हैं और ख़तरा होने पर बेहद आक्रामक हो सकते हैं। इन्हें संभालने के लिए विशेषज्ञता और सावधानी की ज़रूरत होती है। खुशी है कि आप इसे सुरक्षित बचा पाए।”

बाप रे! इतना बड़ा सांप…जमीन पर इंसानों की तरह फन फैलाए खड़ा था 20 फीट लंबा कोबरा, Viral Video देख लोगों ने कहा- असली नागराज

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “किंग कोबरा को पकड़ने में आधा घंटा? कमाल है। मेरे काम में, ज़हरीले कोबरा को पकड़ने में सालों लग जाते हैं, और फिर भी वो थूक देते हैं। बाहर सुरक्षित रहो!”

बीते दिनों भी विशालकाय किंग कोबरा के साथ एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स विशाल किंग कोबरा को बेखौफ अपने हाथों से पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी। वीडियो को माइक होल्स्टन ने शेयर किया था, जो एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं और जंगली व विदेशी जानवरों के साथ अपने फियरलेस एंकाउटंर के लिए जाने जाते हैं।