एक ऐसा ही हमसफर लाइफ में होना चाहिए…, मंगेतर के एक्सिडेंट की खबर सुन दूल्हे ने किया ये काम, इमोशनल कर देगा VIRAL VIDEO

Man Marries Girl in Hospital Viral Video: प्यार करने वालों के लिए कुछ भी संभव है। अपने प्यार को हासिल करने लिए वे किसी भी कसौटी से गुजरने को तैयार रहते हैं। कहा जाता है कि लड़कों से अधिक लड़कियां प्यार निभाती हैं। लड़के अक्सर मुश्किल परिस्थिति आने पर पीछे हट जाते हैं। लेकिन इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को गलत साबित कर रहा है।

बेड पर पड़ी मंगेतर से की शादी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अस्पताल में बेड पर पड़ी एक युवती से शादी कर रहा है। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो युवती की शादी की रस्मों को अदा करने में मदद कर रहे हैं।

वीडियो दिख रहा है कि युवक दूल्हे की तरह सज-धज कर सिर पर सेहरा बाधें अस्पताल पहुंचा है। उसके गले में नोटों की माला और हाथ में तलवार है। जबकि युवती अस्पताल के ही कपड़ों में है। हालांकि, उसे भी दुल्हन की चुनरी ओढ़ाई गई है।

युवती युवती की मांग में सिंदूर भरता है

वीडियो दोनों पहले जयमाला करते दिखते हैं। फिर युवती युवती की मांग में सिंदूर भरता है। इस दौरान लकड़ी पक्ष को लोग युवती का हाथ लड़के को सौंपते दिखते हैं। इस पूरी घटना के दौरान दूल्हा दुल्हन दोनों इमोशनल दिखते हैं।

quoteslife_in नाम के हैंडल से शेयर किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स दूल्हा-दु्ल्हन को बधाई दे रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “विवाह मूवी आज सही में देखने को मिल गई भाई।” दूसरे यूजर ने लिखा,”इस शख्स के लिए बहुत रेस्पेक्ट। सलाम। इसने सिद्ध कर दिया कि मर्द चाहे तो कुछ भी कर सकता है।” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “एक ऐसा ही हमसफर लाइफ में होना चाहिए इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए”