Shocking Viral Video: कई फिल्मों और कहानियों में हमने ऐसा देखा है कि प्रेमिका की शादी किसी और से करा दी जाती है और बेचारा प्रेमी बस आंसू बहाते रह जाता है। इधर, घर और पिता की इज्जत के लिए लड़की भी चुपचाप अपनी खुशियों की कुर्बानी देकर शादी कर लेती है। हालांकि, अब समय बदल गया है, अब प्यार के खातिर कपल परिवार और समाज सबसे बगावत कर देते हैं।
सबके सामने भरी प्रेमिका की मांग
इसी ‘बगावत’ का एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं। उनका कहना है कि यह असलियत नहीं बल्कि किसी फिल्म का सीन लग रहा है। हालांकि, यह कोई फिल्म नहीं है, सच्ची घटना है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर flix.indian ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक युवक एक युवती के साथ भीड़ के बीच से निकल रहा है।
वीडियो देखने से स्पष्ट पता चलता है कि युवती की शादी किसी और से कराई जा रही थी। शादी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं थी, घर सज चुका था। लेकिन इसी बीच उसका प्रेमी पहुंच जाता है और शादी वाले घर से अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर, उसे उठाकर ले आता है। वीडियो में दिखाया गया है कि युवत-युवती एक दूसरे का हाथ थामे शादी वाले घर से निकल रहे हैं।
इस दौरान युवती रो रही है, जबकि युवक के हावभाव से ऐसा लग रहा है कि वो वहां मौजूद लोगों को चुनौती दे रहा है कि जो करना है कर लो, तुम्हारी आंखों से सामने से अपनी दुल्हन लेकर जा रहा।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स वीडियो देख चुके हैं। वीडियो को ढाई लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफतौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इस पूरी घटना को फिल्मी बताया है, जबकि कुछ ने लड़के के इस तरह लड़की को लेकर जाने को गलत बताया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “लड़की को कम से कम अपने पिता की इज्जत के बारे में सोचना चाहिए था।” दूसरे यूजर ने कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि बाप की इज्जत का क्या होगा, उनको याद दिला दूं कि जबरदस्ती की अरेंज मैरिज में आज कल क्या हो रहा है। मां-बाप को भी बेटी का सोचना चाहिए वरना वही सोनम और मुस्कान वाला हाल होगा। इज्जत तो बचा लोगो लेकिन दूसरे का बेटा (दामाद) नहीं।”
तीसरे यूजर ने कहा, “यह कोई फिल्मी सीन नहीं है, बल्कि असली मोहब्बत है। जियो मेरे शेर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जब प्यार हो जाए तो प्यार के सिवा कुछ नजर नहीं आता है। बस वही चाहिए हर हाल में, हर कीमत पर।”