Prank Call Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सख्त कार्यशैली और कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज का रौब ऐसा है कि अच्छे-अच्छे अधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ जाते हैं। लेकिन क्या हो जब कोई उनकी आवाज की नकल (मिमिक्री) कर किसी को फोन लगा दे? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सीएम योगी की आवाज में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की क्लास लगा दी।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो मिमिक्री करने में माहिर है मुख्यमंत्री की आवाज में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को कॉल करता है। फोन उठाते ही वह सख्त लहजे में स्कूल की व्यवस्था और लापरवाही को लेकर सवाल पूछने लगता है। आवाज इतनी मिलती-जुलती थी कि प्रिंसिपल को जरा भी शक नहीं हुआ कि यह असली सीएम नहीं हैं। वह इतनी घबरा गईं कि बिना कुछ सोचे-समझे बार-बार “सॉरी सर, सॉरी सर” कहने लगीं।

नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान…, BSF जवान का गोविंदा के गाने पर गजब का डांस, स्टेप देख बजने लगी ताली

यह वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ, लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “योगी जी के नाम का खौफ ही काफी है, प्रिंसिपल मैडम की तो सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।” वहीं एक अन्य यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा, “मिमिक्री तो अच्छी है, लेकिन सीएम के नाम पर किसी अधिकारी को डराना कानूनी पचड़े में डाल सकता है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो फिलहाल जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और शेयर कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने शख्स के टैलेंट की तारीफ की है। हालांकि, यूजर्स ने उसे टैलेंट का दुरुपयोग न करने की नसीहत भी दी है।

सही जुगाड़ है… मार्केट में घूम-घूम कर कॉफी बेचते शख्स का Video Viral, यूजर्स बोले – यह तो चलता-फिरता कैफे है

बहरहाल, यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से भले ही वायरल हो रहा हो, लेकिन यूजर्स को यह समझना जरूरी है कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज का गलत इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आ सकता है। यह महज एक प्रैंक वीडियो (Prank Video) है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।