Snake Viral Video: जहरीले जीव सांप से आमतौर पर आपने लोगों को डरते हुए ही देखा होगा। डरना स्वभाविक भी है, क्योंकि सांप के काटने से ज्यादातर मौकों पर लोगों की मौत हो जाती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सांप के डर नहीं लगता, वो सांप के साथ ऐसे मस्ती करते दिखते हैं, जिसे देखते से ही ये बोलने का मन करता है कि ‘बड़ा याराना लगता है।’
वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स की धड़कनें बढ़ा दीं
इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स विशायकाय सांप से खेलता नजर आ रहा है। वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स की दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सांप के साथ किसी दोस्त की तरह खेलते शख्स को देखकर वो हैरान हैं।
यह भी पढ़ें – Rottweiler VS King Cobra: नजर पड़ते ही कुत्ते ने मारा झपट्टा, नागराज के कर दिए दो टुकड़े, लड़ाई का Viral Video देख सिहर जाएंगे
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर panjipetualang_real नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिख रहा है कि खुले मैदान में एक विशालकाय सांप फन उठाए बैठा हुआ है। तभी शख्स आता है और सांप की ओर अपनी हाथों से कुछ इशारा करता है। मानों वो उसे अपनी वश में कर रहा हो। फिर वो धीरे-धीरे अपना सिर सांप के फन के पास ले जाता है और उससे भिड़ाता है।
यह भी पढ़ें – खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video
इस दौरान सांप एकदम शांति से बैठा रहता है। मानों उसे कोई फर्क ही ना पड़ रहा हो। फिर शख्स धीरे-धीरे अपना सिर सांप के फन से दूर करता है। वो सांप को कुछ देर तक देखता है। यहीं वीडियो खत्म हो जाता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित रूप से हैरान होकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यमराज का तो पता नहीं, लेकिन महादेव का हाथ जरूर है तुम्हारे सिर पर।” दूसरे यूजर ने कहा, “सारा ब्रह्माण्ड झुकता है जिसकी शरण में, मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में।” तीसरे यूजर्स ने कहा, “प्यार की भाषा सब जीव को समझ आती है। प्यार से पूरी दुनिया जीती जा सकती है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मज़ाक छोड़ो, इस आदमी के पास एक बहुत मजबूत और सकारात्मक औरा है, आध्यात्मिक रूप से जागृत आत्मा।”