Funny Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पेट में दर्द होना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो इतना फनी है कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जो झूले पर चढ़ा है, उसकी पैंट झूले पर लग रहे झटकों के कारण सरक गई है। यह सब इतना फनी है कि आप हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
झटके से सरक जाती है शख्स की पैंट
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर robertwyatt13 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कई सारे लोग एक झूले पर बैठे हुए हैं और झूला लोगों को झटके दे-देकर घूम रहा है। इस बीच एक शख्स की पैंट सरकने लगती है। उसे इतने झटके लगते हैं कि पैंट सरक कर एकदम खुलने को हो जाती है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पैंट संभालने के चक्कर में इंसान खड़ा होने की कोशिश करता है। हालांकि, झटके तब भी नहीं रुकते और वो झूले के प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है। इससे पहले वो पास बैठे एक अन्य शख्स की पैंट खींचता भी दिखता है। हालांकि, गिरने के बाद वो पैंट खींचकर ऊपर चढ़ाता दिखता है। इस वीडियो ने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसे पूरे दिन में देखा गया सबसे फनी वीडियो बताया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। लगभग तीन मिलियन लाइक के साथ वीडियो जबरदस्त रूप से वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। यूजर्स ने इस बात को एक स्वर में माना कि वीडियो वाकई बहुत फनी है। अगर उन्होंने असलियत में अपनी आंखों के सामने कुछ ऐसा देखा होता तो पता नहीं वो क्या ही करते।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कृपया कोई मेरे कमेंट को लाइक कर दें, रोजाना हंसी की खुराक के लिए यहां वापस आना चाहता हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “शख्स ने कहा कि मैं बिना पैंट के अकेला व्यक्ति नहीं रहूंगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई ने अपने दोस्त की पैंट उतारने की कोशिश की ताकि वह अकेला न रहे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जितनी बार आप इसे देखेंगे यह उतना ही मजेदार होता जाएगा।”