Reel Stunt Accident: आज के दौर में सोशल मीडिया पर ‘फेमस’ होने का भूत युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। चंद लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। एक युवक रील (Reel) बनाने के चक्कर में मौत के बेहद करीब पहुंच गया, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और वह बाल-बाल बच गया।

बाल-बाल बच गई युवक की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे पुस के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बनवा रहा था। वो पुल के नीचे तेजी से बह रहे पानी में कूदने की तैयारी कर रहा था। वो जैसे ही कूदता है, उसके अगले ही पल पीछे से धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ जाती है।

फूड डिलीवरी के चक्कर में ‘मौत’ से सामना! चलती ट्रेन से उतरते वक्त मुंह के बल गिरा एजेंट; वायरल वीडियो ने छेड़ी बड़ी बहस

गनीमत रही कि शख्स पहले ही कूद चुका था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, रेलवे पुल से इस तरह पानी में कूदना भी कम खतरनाक नहीं है। जरा सी चूक से यह स्टंट भी जानलेवा हो सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स युवक की इस हरकत पर उसे जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “क्या कुछ लाइक्स आपके परिवार के दुखों से बढ़कर हैं? शुक्र मनाओ कि जान बच गई।” दूसरे कमेंट में लिखा था – “ऐसे स्टंट करने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दूसरों को सबक मिले।” वहीं एक अन्य कमेंट में लिखा था – जान को खतरे में डालकर विडियो बनाकर क्या साबित करना चाहते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

प्यार जवां रहना चाहिए… दादी के जन्मदिन पर दादा-जी ने दिया सरप्राइज, खुद लेकर आए केक, गिफ्ट में दी लिपस्टिक, देखें Viral Video

बहरहाल, वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को चेतावनी के तौर पर शेयर कर रहे हैं कि सोशल मीडिया की दिखावटी दुनिया के लिए अपनी असली जिंदगी दांव पर न लगाएं।

प्रशासन और साइबर एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी देते हैं कि रेलवे ट्रैक, ऊंची इमारतों या चलती गाड़ियों पर वीडियो बनाना न केवल खतरनाक है, बल्कि कानूनी रूप से अपराध भी है। यह वीडियो एक सबक है कि मोबाइल का कैमरा ऑन करने से पहले अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना सबसे जरूरी है।