Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। चाय के शौकीनों के लिए यह वीडियो किसी “देसी इनोवेशन” का सबसे मजेदार उदाहरण है। हुआ यूं कि एक शख्स के घर में रसोई गैस खत्म हो गई, लेकिन उसकी चाय पीने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि उसने हार मानने से सीधा इनकार कर दिया।

इलेक्ट्रिक इस्त्री पर बना डाली चाय

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स बिल्कुल आराम से एक इलेक्ट्रिक इस्त्री (Iron) को उल्टा करके रखता है, उसकी गरम प्लेट पर एक छोटी कटोरी चढ़ाता है और बड़े मजे से चाय उबलने का इंतजार करता दिखाई देता है। चाय धीरे-धीरे उबलते हुए ऊपर उठती है और शख्स बड़े आत्मविश्वास के साथ उसे हिलाता जाता है, मानो यह रोज का काम हो।

सोने के लिए इस शख्स ने चुनी ऐसी जगह कि सड़क पर रुक-रुक कर देखने लगी भीड़, हैरत में डाल देगा वीडियो

वीडियो देखने वालों के लिए यह दृश्य इतना अनोखा और मजेदार है कि इंटरनेट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स वीडियो देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कुछ भी हो जाए चाय पीनी ही है चाय के लिए कुछ खाएंगे।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

दूसरे यूजर ने लिखा, “ओह थैंक यू ट्रैवल मी होटल में चाय बनाने का तरीका मिल गया।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई इतनी मेहनत कर ही रहा था…थोड़ी और कर लेता… कम से कम छान तो लेता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “चाय प्रेमियों में चाय पीने का दृढ़ संकल्प चरम पर है।”

‘सुंदरी सुंदरी…’ गाने पर विदेशी इंफ्लूएंसर किली पॉल ने किया जबरदस्त डांस; Viral Video ने मचाया धूम; फिदा हुए लोग

वीडियो में शख्स जिस गंभीरता से चाय बना रहा है, वही इंटरनेट पर लोगों के लिए मनोरंजन का बड़ा कारण बन गया। कई यूजर्स ने इसे ‘इंडियन जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ का लेजेंडरी उदाहरण बताया। वहीं, कुछ ने इसे चाय प्रेमियों के लिए ‘बड़े काम की इनोवेशन’ भी करार दिया — मजाक में ही सही!

चाय के लिए लोगों का जुनून भारतीयों की पहचान है, और यह वीडियो इसी बात का ताजा प्रूफ है। चाहे गैस खत्म हो जाए या स्टोव खराब हो जाए, चाय के लिए जुगाड़ हमेशा तैयार मिल ही जाता है।