Viral Video: छोटी-छोटी बचत हमारे बहुत काम आती है, वो कहावत है ना कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद लोग बचत को लेकर प्रोत्साहित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गुल्लक तोड़ने की कोशिश कर रहा है।

गुल्लक तोड़ने के बाद से ही नोटों की गड्डियां जमीन पर गिरने लगती हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मैंने एक साल तक फास्ट फूड नहीं खाया औऱ पैसे गुल्लक में रखने लगा। अब एक साल बाद इसे तोड़ा है, नतीजा आपके सामने हैं।

प्रेमानंद महाराज जी की अच्छी सेहत के लिए शख्स ने मदीना जाकर मांगी दुआ, कही ऐसी बात, Viral हो गया Video

शख्स की बातों से लगता है कि वह साल भर फास्ट फूड खाता था, जिससे उसकी सेहत और पैसे दोनों का नुकसान था। एक दिन उसने तय किया कि वह अब से फास्ट फूड नहीं खाएगा और इन्हीं पैसों को गुल्लक में जमा करेगा। उसने ऐसा एक साल तक किया और जब गुल्लक पूरी तरह भर गया तो उसे उसे फोड़ा।

इसके बाद उसके सामने उसके एक साल की गई मेहनत सामने थी। जिसे देखकर उसका दिल खुश हो गया। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों का भी मन खुश हो गया। जैसे ही शख्स ने गुल्लक तोड़ा, उसके सामने 50, 100, 500 के नोटों की ढेर सारी गड्डी थी। वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए है, और शख्स की तारीफ की है।

बचपन के दोस्त से मिलने गए बुजुर्ग, वहां पहुंचे तो मिली निधन की खबर, फफक कर रो पड़े, झोले में तोहफा देख भावुक हुए लोग, Video Viral

आप भी देखिए वायरल वीडियो-