Husband Wife Viral Video: जीवनसाथी अगर प्यार करने वाला हो तो चाहे परिस्थिति कैसी-भी उससे निपटा जा सकता है। साथ देने वाले साथी के साथ जिंदगी की छोटी-बड़ी हर चुनौती आसान हो जाती है। घर के छोटे-मोटे काम से लेकर बाहरी दुनिया की बड़ी चुनौतियों तक, प्यार और साथ देने वाले लाइफ पार्टनर के साथ इन सब पार निकल जाना आसान हो जाता है। साथी अगर प्यार करने वाला हो तो सभी मुश्किलें आसान लगती हैं।

यूजर्स वीडियो देखकर अभिभूत हो गए

इसी बात को चरितार्थ करता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक पति अपनी पत्नी के सामने हैंडफैन लेकर बैठा हुआ है, ताकि उसकी पत्नी जो हवन कर रही है, उसे गर्मी और धुआं नहीं लगे। पत्नी के प्रति पति के इस प्रेम को देखकर यूजर्स अभिभूत हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने दोनों पर खूब प्यार लुटाया है।

पत्नी को लेबर पेन में तड़पता देख रो पड़ा पति, बाहर खड़ी मां-बहनों से रो-रोकर कहने लगा यह बात, Viral Video देख हो जाएंगे भावुक

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर thelilroarsoumya ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक महिला आंगन में बैठकर पूजा कर रही है। धूप और हवन के कारण गर्मी काफी हो रही थी। इस वजह से महिला का पति हाथ में बैट्री वाला फैन लिए बैठा है, जो उसने अपनी पत्नी के चेहरे की तरफ कर रखा था।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया पति-पत्नी के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 31 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पति-पत्नी के बॉन्ड की तारीप की है।

इस लड़के ने किया फोन पर आने वाली ग्रीन लाइन का सही इस्तेमाल, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग; पढ़िए लोगों के फनी कमेंट

एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कितनी भाग्यशाली महिला है यह, इसे इतना प्रेम करने वाला पति मिला है।” दूसरे यूजर ने कहा, “आंटी जी को पूजा-पाठ का फल पहले ही मिल चुका है।” तीसरे यूजर ने कहा, “अंकल जी ने आज के लड़कों के लिए स्टैंडर्ड काफी हाई कर दिया है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे अच्छे व्यक्ति के साथ सरल-साधारण जीवन, धरती पर स्वर्ग के समान है।”