Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना सांपों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो खौफनाक होते हैं तो कुछ इंसान और जानवर के बीच का अनोखा रिश्ता दिखाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया। इस वीडियो में एक शख्स बिना डरे फन फैलाए बैठे कोबरा को पानी पिलाता नजर आता है और हैरानी की बात तो यह है कि कोबरा भी बड़ी शांति से लोटे से पानी पीता दिख रहा है।

दंग रह गए आसपास खड़े लोग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेत पर एक जहरीला कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ है। तेज धूप भी है। तभी वहां मौजूद एक शख्स उसके पास जाता है और लोटे से धीरे-धीरे पानी पिलाने लगता है। शुरुआत में लगता है कि सांप हमला कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। बल्कि वह शांति से अपना मुंह खोलकर पानी पीने लगता है। यह नजारा देखकर आसपास खड़े लोग भी दंग रह जाते हैं।

बिस्तर में छिपा जहरीला सांप, रात में सोने गई होने वाली दुल्हन, उसी बेड पर रो रही थी भांजी मगर… डसने से दोनों की मौत; मातम में बदल गईं खुशियां

जहरीले सांप का यह शांत रूप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए। किसी ने लिखा – “ये तो नेचर का असली चमत्कार है।” एक और यूजर ने कहा – “सांप भी इंसान की दया को समझते हैं।” वहीं, कुछ लोग वीडियो देखकर डर गए और बोले – “ऐसे खतरनाक जीवों के पास जाना जान जोखिम में डालना है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि जानवर भी इंसानों की तरह संवेदनशील होते हैं और उन्हें भी इंसानियत और दया की जरूरत होती है।

बच्चे ने कुछ ही सेकेंड में खतरनाक सांप को किया रेस्क्यू, Viral Video देख यूजर्स बोले – छोटू का यमराज के साथ उठना-बैठना है

हालांकि, विशेषज्ञ हमेशा यही सलाह देते हैं कि जहरीले सांपों के पास जाने से बचें। लेकिन इस शख्स का साहस और करुणा देखकर इंटरनेट पर लोग लगातार उसकी तारीफ कर रहे हैं।