Inspiratonal Viral Video: हम अक्सर पार्टी की खुशी में ये भूल जाते हैं कि हमारी एक प्लेट जूठन किसी की एक दिन की भूख हो सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने बिना किसी शर्म के जूठी थालियों से खाना समेटा, ताकि सड़क पर घूमते बेजुबान भूखे न सोएं।
अब वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि जब लोग खाना डिस्पोजेएबल प्लेट फेंक देते हैं, तब वह शख्स थालियों में बचा भोजन इकट्ठा करता है। यह देख वहां मौजूद एक शख्स को लगता है कि वो कोई भिखारी है और वो उसे पैसे देने लगता है। बार-बार कहने पर शख्स पैसे ले भी लेता है।
हालांकि, फिर से खाने से भरी बैग को सड़क किनारे बैठे भूखे कुत्तों के पास ले जाता है। कुत्ते भी बड़ी शांति और भरोसे के साथ खाना खाते नजर आते हैं। यह दृश्य कई लोगों की आंखें नम कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे सच्ची इंसानियत की मिसाल बताया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में जब लोग खाना बर्बाद करते हैं, ऐसे लोग उम्मीद जगाते हैं।” वहीं किसी ने कहा, “इंसान होने का असली मतलब यही है।” हालांकि कुछ यूजर्स ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य को लेकर सवाल भी उठाए, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि भूख के सामने ये बहसें छोटी लगती हैं।
लोगों ने सुझाव दिया कि अगर होटल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन मिलकर ऐसा काम व्यवस्थित तरीके से करें, तो न सिर्फ भोजन की बर्बादी रुकेगी बल्कि सड़कों पर रहने वाले जानवरों को भी राहत मिलेगी।
यह वीडियो न सिर्फ पशु प्रेम को दर्शाता है, बल्कि समाज को यह भी याद दिलाता है कि थोड़ी सी संवेदना और प्रयास से कई जिंदगियां बदली जा सकती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह क्लिप एक बार फिर साबित करती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है—बस उसे पहचानने और अपनाने की जरूरत है।
