Snake Viral Video: बिना किसी सेफ्टी गियर के विशालकाय एनाकोंडा को रेस्क्यू कर रहे एक शख्स का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स एक अन्य शख्स की मदद से तालाब में छिपे एनाकोंडा को रेस्क्यू करता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने इस कदर सांप को रेस्क्यू करने को खतरनाक बताया है और शख्स से संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी गियर यूज करने की अपील की है।

विशाल एनाकोंडा को उसके फन से पकड़ लिया

इंस्टाग्राम पर dylan.s.wildlife नाम के हैंडल से शेयर किए गए वीडियो को अभी तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 87 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स शांत दिख रहे पानी में कुछ देर देखने के बाद फटाक से हाथ डालता है और विशाल एनाकोंडा को उसके फन से पकड़ लेता है।

यह भी पढ़ें – OMG! हाथों विशालकाय किंग कोबरा लेकर खड़ा दिखा शख्स, Viral Video में नागराज का आकार देख छूटे यूजर्स के पसीने, कहा – एनाकोंडा लग रहा

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि फन से पकड़े जाने के बाद सांप शख्स को जकड़ने की कोशिश करने लगता है। वो उसके हाथों में लिपट जाता है। हालांकि, शख्स के साथ रहे दूसरे शख्स ने सांप की चंगुल से छूटने में उसकी मदद की और आखिरकार दोनों ने मिलकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर टिप्पण करते हुए एक यूजर ने कहा, “प्रोटेक्शन गियर पहना कर भाई, हादसे हो सकते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “जब पानी गंदा और दलदली हो तो उसे कैसे पता चलता है कि सांप का सिर कहां है।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई को डेंजर नहीं है, भाई से लोगों को डेंजर है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई इसे पता कैसे चला कि सांप के सिर आखिर कहां है।”

यह भी पढ़ें – बाप रे… बच्चों ने हाथ से पकड़ लिया 15 फुट विशाल अजगर, घुमाया पूरे गांव, ली सेल्फी, Viral Video देख यूजर्स का सूखा गला

बता दें कि बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स विशाल किंग कोबरा को बेखौफ अपने हाथों से पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी। वीडियो को माइक होल्स्टन ने शेयर किया था, जो एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं और जंगली व विदेशी जानवरों के साथ अपने फियरलेस एंकाउटंर के लिए जाने जाते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…