पुणे रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक यात्री की जिंदगी बचाने का काम किया है। वह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एमएसएफ (मेडिकल सैन्स फ्रंटियर्स) स्टाफ के एक सदस्य ने भी यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से बचाने का प्रयास किया। यह सारी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जान बचाने वाले की रेलवे ने की तारीफ
रेलवे ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “पुणे स्टेशन पर हलचल के बीच एमएसएफ स्टाफ सदस्य दिगंबर देसाई की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी ने उद्यान एक्सप्रेस में एक यात्री को दुर्घटना का शिकार होने से बचा लिया। रेलवे स्टाफ का यात्री सेवा के प्रति समर्पण का यह एक सच्चा प्रमाण है।” बता दें कि यह घटना 2 दिन पहले सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। रेलवे ने 28 मार्च को इस वीडियो को साझा किया।
रेलवे ने की यात्रियों से अपील
डीआरएम पुणे ने एक अन्य पोस्ट में यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरने का प्रयास ना करें। इस तरह की लापरवाही आपकी जान पर बन आ सकती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग उसे सुरक्षाकर्मी की तारीफ कर रहे हैं जिसने यात्री की जान बचाई है।