Emotional Viral Video: जानवरों में भी इंसानों जैसी ही भावना होती है। वो भी तब बेहद खुश हो जाते हैं जब उनके लिए कोई एक्सट्रा एफर्ट लगाता है। चूंकि वो बोल नहीं सकते ऐसे में वो अपनी हाव-भाव और जेस्चर से शुक्रिया अदा करते हैं। इंसान और जानवर के बीच इसी स्वीट बॉन्ड को दिखाता एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया है। वे काफी भावुक हो गए हैं।

गोरिल्ला को फल देने पहुंचा शख्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Akashgalaxy_Fans नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स कमर तक पानी में घुसकर गोरिल्ला को फल देने के लिए जाता है। वीडियो जो संभवतः किसी जंगल का है में दिखाया गया है कि झाड़ियों में ढेर सारे गोरिल्ला बैठे हुए हैं और फल खा रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रिंसिपल सर ने गाया ऐसा देश भक्ति गाना, अब Viral हो रहा Video, यूजर्स बोले – इन्हें आखिर हेडमास्टर बनाया किसने

तभी एक शख्स झाड़ियों से सटकर बह रहे नहर में हाथों में फल लेकर घुसता है। शख्स को आता देख एक गोरिल्ला भी उसकी ओर बढ़ता है। वो शख्स के हाथ में रहे फल को लेता है और फिर खुश होकर उसे गले लगा लेता है। उसके हाव-भाव से स्पष्ट है कि वो फल पाकर काफी खुश है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने इसे प्यार का सबसे प्योर रूप बताया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शुतुरमुर्ग बनकर स्कूल पहुंचा छात्र, स्टेज पर आखिर में जो हुआ… हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द; देखें Video Viral

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “इसमें मनुष्यों से अधिक शिष्टाचार है” दूसरे यूजर ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया वह दिल पिघला देने वाला था।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसे समझाने के लिए शब्द नहीं हैं, बहुत मायने रखता है… इंसानियत इसे ही कहते हैं…।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जो लोग नहीं जानते, वे इस आदमी को नहीं जानते, जिसने बचपन में इस बच्चे की देखभाल की थी और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया था। उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता था और वे समय-समय पर मिलने आते रहते हैं।”