Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक शख्स के शराब पीने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स मेट्रो के अंदर पैग लगाता दिख रहा है। इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स पहले उबला हुआ अंडा छीलकर खाता है और फिर उसके साथ शराब गटकने लगता है।

बड़े आराम से शराब पीता दिखा शख्स

एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसने टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है वो अपने बैकपैक से अंडे निकलकर उसे छीलता है और फिर उसी के साथ ग्लास में मौजूद शराब पीने लगता है। उबले अंडे को वो सीट की साइड में लगे रॉड से मारता है ताकि छिलका आसानी बाहर आ जाए।

यह भी पढ़ें – ‘भैया आपने हंगामा मचा दिया…’ दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बहस, मेल पैसेंजर से भिड़ गई महिला, Viral Video

अंडे का छीलका निकालकर वो एक पेपर पर रखता है और फिर बड़े आराम से अंडा खाकर शराब पीने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सीट खाली होने के बावजूद वो दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीट पर बैठा हुआ है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो ने यूजर्स के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। यूजर्स ने डीएमआरसी और पुलिस से पूरे मामले की सत्यता का जांच कर शख्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो की सत्यता जांच का विषय है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के वीडियो आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बीतेदिनों भी एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में महिलाएं मेल पैसेंजर से सीट के लिए झगड़ा करते दिख रही थीं।

यह भी पढ़ें – यात्री ने हड़बड़ी में ट्रेन में ही छोड़ दिया था MacBook, रेलवे स्टाफ की मदद से ऐसे वापस मिला कीमती सामान

घटना कथित तौर पर जनकपुरी वेस्ट के पास ब्लू लाइन पर हुई थी, जहां बैकपैक और इयरफोन के साथ बैठा शख्स महिलाओं के एक ग्रुप के साथ तीखी बहस में उलझ गया था। बहस में शामिल महिलाओं में से एक द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में, शख्स को व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब देते हुए दिखाया गया था।