Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन प्यार के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं। कोई महंगे तोहफे देकर प्यार जताता है, तो कोई अपने अंदाज से अपने लव को सरप्राइज देता है। अब एक ऐसा ही मजेदार वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे सरप्राइज देने के लिए स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी एजेंट बनकर हाजिर हो गया।
घर जाकर बर्थडे सरप्राइज देने का था प्लान
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर स्विगी इंस्टामार्ट को टैग करते हुए एक यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि युवक स्विगी इंस्टामार्ट के डिलीवरी एजेंस से रिक्वेस्ट करता है कि वो उसे उसका यूनिफॉर्म और हेलमेट दे दे ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड जो अपने मम्मी पापा से साथ रहती है को घर जाकर बर्थडे सरप्राइज दे सके।
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स डिलीवरी एजेंट से अपने एक्सचेंज करता है और देर रात वह हाथ में केक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के घर के बाहर पहुंचता है। करीब 10-15 मिनट वेट करने के बाद गर्लफ्रेंड बाहर आती है और उसे देखकर हैरान रह जाती है। फिर दोनों मिलकर केक काटते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो में खास बात यह है कि इस पूरे सरप्राइज को युवक के एक दोस्त ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया, जिससे अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने मजाक में लिखा — “भाई ने प्यार में डिलीवरी बॉय तक की नौकरी कर ली, अब इससे बड़ा सरप्राइज क्या होगा।”
दूसरे ने लिखा — “ऐसे बॉयफ्रेंड हर लड़की को मिलें।” वहीं कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “अगर असली स्विगी वाला आ जाता तो मजा आ जाता।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – अब यह वीडियो लड़की के माता-पिता भी देख रहे होंगे।
वीडियो को इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। इस अनोखे सरप्राइज ने लोगों को हंसाया भी और भावुक भी कर दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के जमाने में क्रिएटिविटी और प्यार का कॉम्बिनेशन ही सबसे ज्यादा दिल जीतने वाला होता है — और इस शख्स ने दोनों का शानदार मेल दिखा दिया।
