Funny Instagram Reels: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख यूजर्स की हंसी छूट गई। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसने भोलेनाथ की वेशभूषा बनाई हुई है, वो एक बच्चे को दौड़ा रहा है। बच्चे के पीछे वो त्रिशूल लेकर दौड़ रहा है। वहीं, बच्चा उसे सचमुच का भगवान समझ कर डरा सहमा भागता नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स बच्चे से पूछता दिख रहा है कि वो मंदिर क्यों नहीं आता और प्रसाद क्यों नहीं चढ़ाता?

बच्चा हाथ जोड़े माफी मांगता दिखता

इंस्टाग्राम पर weareindiians नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसने भोलेनाथ की वेशभूषा बनाई हुई है, वो खेत में खेल रहे एक बच्चे की ओर अचानक त्रिशूल ताने बढ़ता है और उसे दौड़ाने लगता है। इस दौरान अन्य बच्चे वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं। जबकि बच्चा हाथ जोड़े माफी मांगता दिखता है। फिर रोता हुआ भागने लगता है।

तीसरी बार भी बेटी पैदा नहीं हुई तो रोने लगी महिला, आंसू पोंछते दिखीं नर्स, Viral Video देख यूजर्स बोले – बिटिया के लिए इतना प्यार देख…

वीडियो में आगे दिखाया गया है बच्चा एक अन्य शख्स से मदद मांगता है। तभी भोलेनाथ की वेशभूषा वाला शख्स बच्चे से पूछता है कि वो प्रसाद चढ़ाता है या नहीं, इसपर बच्चा कहता है कि वो प्रसाद चढ़ाता है और वो आगे भी प्रसाद चढ़ाएगा। इस वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत ने यूजर्स को हंसा दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स शेयर कर चुके हैं। वीडियो को 50 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार टिप्पणी की है। उनका कहना है कि जब बच्चा बड़े हो जाने पर यह वीडियो देखेगा तो उसे भी हंसी आएगी। यह उसकी लाइफटाइम मेमोरी है।

‘हाथ उठा भी नहीं पा रहा…’, खान सर को बांधी गई 15 हजार से अधिक राखी, Viral Video में जाहिर की अपनी खुशी, दिया यह मैसेज

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जब वह बड़ा होगा तो इस मेमोरी पर हंसेगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “कुछ साल बाद अपने दोस्तों के साथ एक महफिल में वह यह कहानी सुनाएगा कि कैसे उसने असली शिव को देखा था।” तीसरे यूजर ने कहा, “उनके साथ प्रेम से पेश आएँ, जिससे पता चले कि हमारे भगवान कितने कोमल हृदय और प्रेममय हैं, भय से नहीं, भक्ति कभी भय से नहीं होती। हर हर महादेव।, वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये बड़ा होकर बोलेगा कि मैंने भगवान को देखा है….वो मेरे पीछे त्रिशूल लेकर दौड़े थे।”