Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लोगों के साथ ऐसा प्रैंक कर देता है कि उसे देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे। वीडियो में दिखाई देता है कि शख्स एक कटोरे में नींबू का रस भरकर लोगों को बताता है कि वह “चरणामृत” बांट रहा है।
लोगों का रिएक्शन देखकर हंस पड़े यूजर्स
लोग श्रद्धा और आदर भाव से आगे आकर “चरणामृत” लेते हैं। लेकिन जैसे ही रस उनके मुंह में पहुंचता है, उनका चेहरा पूरी तरह बदल जाता है और यहीं से शुरू होती है वीडियो की असली कॉमेडी। कई लोग पहले तो समझ ही नहीं पाते कि आखिर यह हुआ क्या है। किसी की आंखें फटी रह जाती हैं, कोई तुरंत खांसने लगता है, तो कोई मुंह बिचकाकर पानी ढूंढने लगता है।
उनके बदले हुए एक्सप्रेशन दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। कुछ लोग तो इतना चौंक जाते हैं कि वो यकीन नहीं कर पाते कि अभी-अभी उन्होंने क्या पी लिया। वीडियो में मौजूद लोगों के मासूम और रियल रिएक्शन ही इसे सबसे ज्यादा मनोरंजक बनाते हैं। यह प्रैंक वीडियो लोगों के बीच इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि सोशल मीडिया पर इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि “भाई ने तो भक्तों को Vitamin-C की सीधी खुराक दे दी।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “यह चरणामृत नहीं, जीवन का सबसे खट्टा अनुभव है।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – यह शख्स पक्का नर्क में जाएगा। कुछ लोगों ने इसे साल का सबसे फनी प्रैंक तक बता दिया।
गौरतलब है कि आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे हल्के-फुल्के मजाक और प्रैंक लोगों के लिए मनोरंजन का बड़ा जरिया बन गए हैं। तनाव और भागदौड़ से भरी जिंदगी में ऐसे वीडियो लोगों को कुछ पल की हंसी दे जाते हैं, और यही वजह है कि यह क्लिप हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रही है।
