Crocodile in Water Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। वीडियो देखकर मन में खौफ बैठ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शख्स मगरमच्छ से बचकर भागता दिख रहा है।
पानी में कुछ हलचल महसूस होती है
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स तालाब में नहाने के बाद फोटो क्लिक करा रहा है। तभी उसे पानी में कुछ हलचल महसूस होती है। ऐसे में वो पानी में हाथ डालकर देखता है। ऐसा करने पर उसे एहसास होता है कि पानी में कुछ तो है। जब वो उसे बाहर निकाल कर देखता है तो वो मगरमच्छ होता है।
यह भी पढ़ें – UP News: खाना खाकर सो गए थे दंपति, सुबह जगने पर बिस्तर पर दिखी नागिन, पति ने पलट कर पत्नी को देखा तो उड़े होश
वीडियो में दिखाया गया है कि मगरमच्छ देखने के बाद वो डर जाता है और उसे जल्दी से पानी में फेंककर भागता है। भागकर वो जैसे तैसे नाव पर सवार हो जाता है। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है। वीडियो जिसे bajoellente11 नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को अब तक साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस आदमी को ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने कोई बड़ी मछली पकड़ ली हो।” दूसरे ने कहा, “शुक्र मनाओ कि यह छोटा था, वरना कहानी कुछ और होती।”
यह भी पढ़ें – तेंदुए ने किया महिला का शिकार, हाथ-पैर सहित खा गया आधा शरीर, हालत देख बेहोश हो गया पति
तीसरे यूजर ने कहा, “मैं ऐसे पानी में नहीं जाता जहां मैं अपने पैरों को देखने के लिए हाथ न बढ़ा सकूं, इसलिए नहीं कि मैं तैरना नहीं जानता बल्कि इसलिए कि मुझे यह सोचकर घबराहट होती है कि कहीं मैं किस पर पैर न रख दूं।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ये वीडियो फेक है, क्योंकि अंत में ड्रिलोकोको हंसता है जब वे इसे फेंकते हैं और तार्किक रूप से सब कुछ मंचित होता है।”