मां बच्चे की हर जरूरत और शौक का ख्याल रखती है। बच्चा भले ही बड़ा हो जाए, अपने पैर पर खड़ा हो जाए, कमाने लगे लेकिन मां के लिए बच्चा हर उम्र में बच्चा ही रहता है। वो उसके जरूरतों का ठीक वैसे ही ख्याल रखती है, जैसे वो बचपन में रखती थी। कभी अगर पैसे कम पड़ जाएं तो वो बच्चों का शौक पूरा करने के लिए देसी जुगाड़ लगा देती है।

कहानी ने इंटरनेट पर यूजर्स को खुश कर दिया

ऐसी ही एक कहानी इनदिनों इंटरनेट पर वायरल है। एक लेखक ने अपनी मां द्वारा बुने गए स्वेटर के बारे में दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है, जिसने इंटरनेट पर यूजर्स को खुश कर दिया है।

यह भी पढ़ें – उम्र 108 साल फिर भी सड़क पर सब्जी बेचते हैं दादा जी, Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स, कहा – आवाज़ बुलंद रहे इनकी

X पर अपनी पोस्ट में, संदीप मॉल ने कहा कि वो लंबे समय से 31,000 रुपये की कीमत वाला राल्फ लॉरेन स्वेटर खरीदना चाहते थे, लेकिन ये उनके बजट से बाहर था। ऐसे में अपने बेटे की इच्छा को जानते हुए, उनकी मां ने अपने हाथों से ठीक उस तरह के स्वेटर को बनाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें – प्यार की कोई उम्र नहीं…, प्रेम में पड़े वृद्धाश्रम में रह रहे दो बुजुर्ग, कर ली शादी, लवस्टोरी ऐसी कि मूवी भी फेल

संदीप ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में कहा, “मैं कई सालों से राल्फ लॉरेन स्वेटर पर नज़र गड़ाए हुए था, लेकिन 31,000 रुपये की कीमत वाला ये स्वेटर बजट से बाहर था। मेरी मां ने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने की ज़िम्मेदारी ली”। पोस्ट में दो तस्वीरें थीं – एक में मूल डिज़ाइनर स्वेटर और दूसरी में उनकी मां द्वारा खूबसूरती से तैयार किया गया संस्करण।

पोस्ट यहां देखें:

एक्स पर किया गया ये पोस्ट कम समय में ही खूब लोकप्रिय हो गया। संदीप की कहानी ने यूजर्स को भावुक कर दिया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में संदीप को केवल यही कहा कि ये स्वेटर अनमोल है। एक यूजर ने लिखा, “अब यह (मां द्वारा बनाए जाने के कारण) राल्फ लॉरेन से भी महंगा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “Ralph Lauren की कीमत से बड़ी माँ की ममता है। ये वाकई अनमोल है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुंदर.. इसकी कीमत पैसे में नहीं आंकी जा सकती..ये उससे बहुत ऊपर है। यह ऐसी चीज है जिसे अगली पीढ़ी को भी दिया जा सकता है।”