Chaudhary Song Dance Video: राजस्थानी लोक संगीत और फ्यूजन गानों का जादू हमेशा से लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक युवक का डांस वीडियो (Dance Video) जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। अमित त्रिवेदी और ममे खान के मशहूर गाने ‘चौधरी’ (Chaudhary) की धुन पर इस युवक ने ऐसी एनर्जी दिखाई कि मंच पर मौजूद प्रोफेशनल डांसर भी फीके पड़ गए।
महिला डांसरों के साथ लगाए ठुमके
युवक के सटीक स्टेप्स और बीट के साथ उसकी टाइमिंग ने सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ ला दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी रिजॉर्ट या रेस्तरां में युवक कुछ महिला डांसरों के साथ मंच शेयर कर रहा है। जैसे ही ‘चौधरी’ गाने का म्यूजिक शुरू होता है, युवक अन्य महिला डांसरों के साथ अपने अंदाज में थिरकना शुरू कर देता है।
वीडियो की सबसे खास बात यह है कि युवक ने गाने की हर एक बीट (Beat) को पकड़ रखा है। उसके डांस स्टेप और बॉडी लैंग्वेज को देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की हो, लेकिन उसका नेचुरल फ्लो लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग युवक के टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं असली डांस, बिना किसी दिखावे के पूरी एनर्जी।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “प्रोफेशनल डांसरों को कड़ी टक्कर दे दी भाई ने, एक भी बीट मिस नहीं की!”
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो साबित करता है कि हुनर किसी बड़े स्टेज का मोहताज नहीं होता। आज के दौर में सोशल मीडिया ऐसे गुमनाम कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच बन गया है। युवक का यह डांस न केवल मनोरंजन कर रहा है, बल्कि लोगों को अपनी संस्कृति और लोक संगीत से जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।
