Funny Instagram Reels: दोस्त की शादी एक जरूरी इवेंट है। इस बात से तो सभी इत्तेफाक रखते हैं। खासकर लड़कों के लिए दोस्त की शादी तो बहुत जरूरी इवेंट होती है। वो चाहे कहीं भी हों, समय निकाल कर या कोई जुगाड़ लगाकर किसी भी तरह अपने ‘यार की शादी’ में पहुंच ही जाते हैं। लड़कों को आपने कभी ना कभी ये कहते जरूरी ही सुना हो कि – तेरा भाई तेरी शादी में जरूर आएगा, तू फिक्र मत कर।

भांगड़ा करता दिख रहा है शख्स

लड़कों की दोस्ती के इसी जज्बे को दिखाता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़र्म पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में हथकड़ी लगी होने के बावजूद डांस कर रहा है। वो फुल मस्ती में अन्य लोगों के साथ भांगड़ा करता दिख रहा है।

‘इतने में तो दो इंटर्न खरीद लूंगा…’, कर्मचारियों ने कॉफी मशीन लगवाने का किया रिक्वेस्ट, नोएडा बेस्ड कंपनी के CEO ने दिया अजीबोगरीब जबाव

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स के हाथों में हथकड़ी लगी हुई है, जिसकी चेन पुलिसवालों ने पकड़ रखी है। संगीत का कार्यक्रम जहां हो रहा है, वहां पुलिसवाले भी मौजूद हैं। पुलिसवाले हथकड़ी की चेन थामे खड़े हैं, जबकि शख्स अपनी स्थिति से बेफिक्र अपने दोस्त की शादी की खुशी में डांस कर रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो कहां की है, जनसत्ता इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। हालांकि, पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों पर देखा और लाइक किया जा चुका है। वीडियो को कई अकाउंट से शेयर भी किया जा रहा है और कहा जा रहा है यह होती है लड़कों की दोस्ती।

थार के नीचे दुबक कर बैठ गया था बछड़ा, गाय ने देखा तो होने लगी परेशान, लोगों ने इस तरह निकाला बाहर, Viral Video

वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर इंप्रेस होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “जेल तो आना जाना लगा रहेगा, दोस्त की शादी मिस नहीं होनी चाहिए। आप ग्रेट हो पाजी।” दूसरे यूजर ने कहा, “नहीं, यह इस बात का उदाहरण है कि इंसान को किसी भी परिस्थिती में मुस्कुराना नहीं छोड़ना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई आपने तो मौज कर दी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बंदा दिल से खुश भी लग रहा है।”

बहरहाल, यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो केवल हल्के फुल्के माहौल को ही नहीं दिखा रहा, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि कुछ कार्यक्रम ऐसे होते हैं कि जिनमें आप किसी भी परिस्थिति में खुश होकर ही शामिल होते हो, क्योंकि वो आपके अपनों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है।