Man Converts bed Into Moving Car: आप में से कितनों ने कभी ना कभी को ये सोचा होगा कि काश हम सोये-सोये ही ऑफिस पहुंच जाएं या सोये-सोये ही कहीं बाहर धूम आए। शायद इसी सपने से प्रेरित होकर एक शख्स ने बेड को गाड़ी में कनवर्ट कर दिया। ‘जुगाड़ कार बेड’ लेकर वो सड़क पर निकल गया। अब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘बेड-कार’ को सड़क पर दौड़ाता दिखा शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर noyabsk53 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स क्विव साइज बेड को गाड़ी की तरह सड़क पर दौड़ाता दिख रहा है। उसके आस-पास अन्य लोग भी बाइक से सड़क पर जाते दिखे।

यह भी पढ़ें – बालकनी से झांक रहा था छोटा बच्चा, पालतू बिल्ली ने भांप लिया खतरा और फिर जो किया…, Viral Video देख रह जाएंगे हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैट्रेस बिछे हुए बेड पर शख्स लेटा हुआ है, और कार की तरह बेड से बनी गाड़ी को फर्राटे से सड़क पर दौड़ा रहा है। गाड़ी में कार जैसी स्टेरिंग लगी हुई है, वहीं उसमें चार पहिए भी हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ मिलियन से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो निश्चित रूप से यूजर्स को हैरान और खुस दोनों कर दिया है। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन को मजेदार कमेंट से भर दिया है।

यह भी पढ़ें – शख्स ने प्रेशर कुकर को बना दिया कॉफी मशीन, ‘टेक्नोलॉजी’ देख दंग रह गए यूजर्स, कहा- कोई इसे जल्दी से…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई ने बचपन का सपना पूरा कर दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा,”गजब का आविष्कार है, अब तो सोते सोते ड्राइव करेंगे।” तीसरे यूजर ने कहा, “टेक्नोलॉजी भी डरा हुआ है, इस गाड़ी का नाम क्या होगा?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है।” बहरहाल आपको वीडियो देख कर कैसा लगा कमेंट करके बताइये।