Desi Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो देख यूजर्स हैरान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि इस पर प्रतिक्रिया क्या दें, एक पल को वो हैरान हो जाते हैं। वहीं, दूसरे पल में उनकी हंसी निकल जाती है। वह वीडियो देख हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोटी और सब्जी दोनों एक साथ बना रहा

वीडियो जिसे mr_umesh0018 नाम के यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स एक ही कढ़ाई में एक ही समय पर रोटी और सब्जी दोनों बना रहा है। कढ़ाई जिसे आमतौर पर सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है में शख्स रोटी भी पका रहा है। वो भी सब्जी के साथ ही।

यह भी पढ़ें – पिता ने लूना पर बच्चों को बैठाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख हैरान हुए यूजर्स, कहा – ये सिर्फ इंडिया में ही…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने कढ़ाई के अंदरूनी हिस्से को दो भाग में बांट रखा है। उसने गूंथे हुए आटे से कढ़ाई के अंदर एक पार्टिसन बना रखा है। एक तरफ वो आलू की सब्जी बना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ वो रोटियां सेंक रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन से भर दिया है।

यह भी पढ़ें – गोल-गोल पूरियां बनाने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, Viral Video देख यूजर्स बोले – काश हमने ये पहले देखा होता

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सब्जी अगर लीक हुई तो रोटी पूरी बन जाएगी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “गजब की टेक्नोलॉजी। इंडिया में कुछ भी हो सकता है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “दोस्तों ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। पैसे और टाइम दोनों की बचत।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक पंथ, दो काज का सही उदाहरण। बहुत सही।”