मुंबई के निकट पालघर जिले के 30 साल एक शख्स की सोमवार को महाराष्ट्र के जालना में क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नालासोपारा निवासी विजय पटेल के रूप में हुई है।
अधिकारी ने आगे कहा, “क्रिसमस ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत मैच खेलते समय रात करीब 11:30 बजे वह गिर गया। पुलिस को शक है कि उसे दिल का दौरा पड़ा। सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के जरिए उसे बचाने की कोशिशें नाकाम रही। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
हार्ट अटैक से मौत?
25 दिसंबर को हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय पटेल को एक अन्य शख्स के साथ बातचीत करते देखा गया। जब पटेल क्रीज पर जा रहे थे तो उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई इसके बाद वे गिर पड़े। लोग उन्हें बचाने के लिए दोड़े मगर उनकी हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।