Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम जाती हैं। वीडियो में एक बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरता है, लेकिन तभी सड़क से गुजर रहा एक शख्स दौड़कर आता है और आखिरी सेकंड में बच्चे को अपनी बाहों में थाम लेता है।
बच्चे को सही समय पर पकड़ लिया
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो किसी विदेशी शहर का बताया जा रहा है, जिसमें एक इमारत की बालकनी में छोटा बच्चा रेलिंग के सहारे झूलता दिखता है। जबकि एक महिला बच्चे के गोद में लेकर उसकी इमारत की दूसरी बालकनी में खड़ी है। देखते ही देखते बच्चे का हाथ अचानक छूट जाता है और वो गिरने लगता है। हालांकि, गिरते ही नीचे से गुजर रहा व्यक्ति तेज रफ्तार से दौड़कर बिल्कुल सही समय पर बच्चे को पकड़ लेता है।
वीडियो में उस पल को स्लो मोशन में देखकर लोग दंग रह गए। किसी ने लिखा — “ये इंसान नहीं, फरिश्ता है।” तो किसी ने कहा — “सेकंड की देरी होती तो कुछ भी हो सकता था।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह लाखों व्यूज हासिल कर गया। यूजर्स इसे “मिरेकल मोमेंट” और “हीरो ऑफ द डे” कह रहे हैं। ऐसे वीडियो न केवल इंसानियत पर भरोसा बढ़ाते हैं बल्कि यह भी दिखाते हैं कि कभी-कभी वक्त पर दिखाई गई हिम्मत किसी की जान बचा सकती है।
लोगों ने इस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि आज के जमाने में ऐसे लोग ही असली हीरो हैं — जो बिना सोचे-समझे किसी की मदद के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।