Bull In car Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। वीडियो में एक बड़ा सांड एक कार में सवार दिखाई दे रहा है और एक शख्स इस कार को लेकर कहीं जा रहा है। यह वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये शख्स ऐसा कर क्यों रहा है?
कार में सांड देख हैरान हुए लोग
वीडियो में देखा सकता है कि एक आदमी शांति से ट्रैफिक के बीच से अपनी कार लेकर जा रहा है, कार में एक बड़ा सांड अगली सीट पर खड़ा है। सांड का सिर बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है। इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरानी जता रहे हैं और इसका वीडियो बना रहा है। हालांकि किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
पुलिस ने रुकवाई कार
वीडियो अमेरिका के नॉरफ़ॉक का बताया जा रहा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह शख्स सांड को अपनी कार में बैठाकर कहां और क्यों ले जा रहा था लेकिन यह नजारा देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शख्स की कार को रुकवाया और कानूनी कार्रवाई की।
वीडियो में दिख रहे सांड के लिए कार में बैठने और खड़े होने की व्यवस्था की गई थी। पुलिस कैप्टन चाड रीमैन ने समाचार स्टेशन नेब्रास्का नॉर्थईस्ट को बताया, “हमने सोचा कि यह एक छोटा बछड़ा या एक छोटा जानवर है जो वाहन में फिट हो सकता है, लेकिन यह एक बड़ा बैल था।” पुलिस ने शख्स को सांड को लेकर जाकर घर छोड़ने के लिए कहा।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस इंसान की हरकत को देखकर सांड भी शर्मिंदा नजर आ रहा है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आखिर ये शख्स सोच भी कैसे पाया कि ये अपनी कार में सांड को भरकर हाईवे पर निकल सकता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कार में लोग कई जानवर लेकर जाते हैं लेकिन पहली बार मैंने देखा है कि कोई सांड लेकर जा रहा है, वाकई ये हैरान कर देने वाला है।’