साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे-ऐसे तरीके से साइबर क्रिमिनल लोगों को निशाना बना रहे हैं कि लोग सतर्क रहने के बाद भी शिकार हो रहे हैं। अब साइबर फ्रॉड का एक और मामला सामने आया है, यहां रिफंड मिलने के लिए Uber कस्टमर केयर को कॉल किया तो 5 लाख रुपए अकाउंट से उड़ गए।
राजधानी दिल्ली में उबर से रिफंड पाने की कोशिश कर रहा एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया और उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप चौधरी नाम के शख्स ने रिफंड मांगने के लिए उबर कस्टमर केयर पर कॉल किया था, जिसके बाद वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया।
FIR के मुताबिक, प्रदीप चौधरी नाम के व्यक्ति ने गुड़गांव के लिए एक उबर कैब बुक की, जहां उनका किराया 205 रुपये बताया गया था। यात्रा पूरी होने के बाद उनसे लगभग 318 ले लिया गया। इस पर उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और फोन लगा दिया। फोन करने पर शख्स ने प्रदीप को गूगल प्ले स्टोर से ‘रस्ट डेस्क ऐप’ डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
इसके बाद, उन्हें पेटीएम ऐप खोलने और रिफंड के लिए ‘आरएफएनडी 112’ संदेश भेजने के लिए कहा गया। शुरु में 83,760 रुपये अतुल कुमार के खाते में स्थानांतरित किए गए, इसके बाद चार लाख रुपये, 20,012 रुपये, 49,101 रुपये और अन्य के चार और लेनदेन किए गए। लगभग पांच लाख रुपए अकाउंट से उड़ा दिए।
अब इस मामले को लेकर एक FIR दर्ज करवाई गई। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले कुछ वक्त से इस तरह के अपराध की घटनाएं लगातर बढ़ रही हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।