Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक बेहद दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग महिला दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर गुलाब बेचती नजर आती है। लेकिन जैसे ही एक यात्री स्टेशन से बाहर निकलता है, वह महिला से फूल खरीदता है और फिर वही गुलाब उसी महिला को तोहफे में दे देता है। यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत रहा है।

यात्रियों को फूल बेचती दिखी महिला

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि बैसाखी के सहारे खड़ी महिला अपने हाथों में फूलों लिए मेट्रो स्टेशल से निकलने वाले यात्रियों को गुलाब बेचने की कोशिश कर रही होती है। तभी एक शख्स उसके पास आता है, कुछ गुलाब खरीदता है और उसे पैसे देता है। हालांकि, कुछ ही पल बाद वो मुस्कुराते हुए कहता है — “ये फूल आपके लिए।”

रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए लड़के, पीछे से धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन और फिर…, कमजोर दिल वाले न देखें यह Viral Video

पहले तो महिला कुछ समझ नहीं पाती, लेकिन जब उसे अहसास होता है कि यह तोहफा उसी के लिए है, तो उसके चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है। उसकी आंखों में चमक और चेहरे की खुशी हर देखने वाले को भावुक कर देती है। यह छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स ने इस भावुक पल की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “अरे वाह… ये वो चीजें हैं जो दिखाती हैं कि कहीं न कहीं मानवता और दयालुता मौजूद है… अब रात को अच्छी नींद आएगी, क्योंकि इतनी नकारात्मकता के बाद मैंने ये प्यारा वीडियो देखा… दयालुता अमर रहे
दयालु लोग अमर रहें।”

MP Viral Video: बांह में लगी थी IV ड्रिप, हाथ में सलाइन की बोतल लेकर सड़क पर घूमता दिखा शख्स, वीडियो हो रहा वायरल

दूसरे ने कमेंट किया, “इस प्यारे वायरल वीडियो के लिए शुक्रिया। अब भिखारी माफिया और भी अपहृत महिलाओं के पैर तोड़कर उन्हें 100 और जगहों पर भीख मांगने के लिए तैनात करेंगे। वैसे, यह भीख मांगने का नया तरीका है, भीख मत मांगो, बल्कि थोड़ी सी सहानुभूति के साथ ईयरबड्स, फूल वगैरह बेचो।”

बहरहाल, पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को हजारों यूजर्स देख चुके हैं। कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। लोगों का कहना है कि अक्सर हम जीवन की भागदौड़ में ऐसे भावनात्मक पलों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही वो लम्हे हैं जो दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं। यह वीडियो न केवल वायरल हुआ है बल्कि लाखों दिलों में उम्मीद और इंसानियत की गर्माहट भी भर गया है।