Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। वीडियो में एकआधी उम्र की महिला सड़क किनारे केले बेचती दिखाई देती है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ग्राहक नहीं आता, तो वह उदास होकर रोने लगती है। तभी एक शख्स फरिश्ते की तरह वहां पहुंचता है और ऐसा कुछ करता है, जो इंसानियत की असली मिसाल बन जाता है।

महिला के साथ बैठकर खाया खाना

वीडियो जिसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि युवक महिला के पास जाता है और मुस्कुराते हुए उससे सारे केले खरीदने की बात करता है। महिला पहले तो यकीन नहीं करती, लेकिन जब वह सारा फल खरीद लेता है और दाम चुकाता है, तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं। इतना ही नहीं, युवक वहीं बैठकर महिला के साथ खाना खाता है और कुछ पैसे भी अतिरिक्त देता है ताकि वह अगले दिन भी दुकान लगा सके।

स्कूल ना जाना पड़े इसलिए चारपाई से सांप की तरह लिपट गया बच्चा, घरवाले भी निकले होशियार, किया कुछ ऐसा, Video हो रहा Viral

वीडियो का सबसे भावुक पल तब आता है जब वह व्यक्ति सारे केले खरीदने के बाद उन्हें महिला को ही वापस कर देता है और कहता है — “अब ये फल आप फिर से बेच लीजिए, आज आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।” यह सुनकर महिला के चेहरे पर जो मुस्कान आती है। वीडियो में दिख रही इंसानियत की सच्ची झलक ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा – हमें कभी पता नहीं चलता कि दूसरे लोग किस चीज से गुजर रहे हैं। किसी के जूते पहनकर एक मील चलना, सिर्फ एक मील चलना ही है। यह जिंदगी भर के सफर में एक छोटा-सा कदम है। विनम्र रहें, दयालु रहें, नेक इरादे और प्यार से काम करें। हम सब एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

बच्चे ने पूरे घर में फैला दिया आटा, गुस्साई मां ने पूछा किसने किया तो दिया ऐसा जवाब, Viral Video में दिखी मासूमियत, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – गरीबों का दर्द कोई नहीं समझता, यह दुख की बात है। भगवान मुझे इतना अमीर बना दे कि मैं सबकी मदद कर सकूं। बहरहाल, यह वीडियो न केवल दया और करुणा का मैसेज देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कभी-कभी किसी की छोटी-सी मदद उनके पूरे दिन को रोशन कर सकती है।