Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में एक शख्स मॉल के अंदर अपनी पालतू बकरी के साथ घूमता नजर आ रहा है। आमतौर पर लोग मॉल में अपने पालतू कुत्तों को लेकर आते हैं, लेकिन इस शख्स ने ऐसा कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। शख्स का कहना था — “जब लोग डॉगी ला सकते हैं, तो मैं बकरी क्यों नहीं?”
वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरी जिसने कपड़े और डायपर पहने हुए हैं वो बड़े आराम से शॉपिंग मॉल के अंदर टहल रही है। मालिक ने उसे पट्टे से बांध रखा है। जबकि एक कुत्ता उसे देखकर भौंक रहा है। हालांकि, शख्स उसे बिल्कुल एक पालतू जानवर की तरह घुमा रहा है। वीडियो में बकरी को एलिवेटर पर चढ़ता हुआ भी देखा जा सकता है।
इस अनोखे नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी बेहद मजेदार रहे। किसी ने लिखा – “भाईसाहब, अगली बार गाय लेकर मत चले आना!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – “बढ़िया है भाई कुत्ते से तो लाख गुना अच्छा है। बकरी से किसी को कोई खतरा नहीं।” कुछ लोगों ने इसे ‘देसी स्वैग’ बताया और कहा कि आदमी ने पेट लवर्स को असली टक्कर दे दी है।
हालांकि, कई यूजर्स ने मॉल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि पालतू जानवरों को अंदर लाने की अनुमति केवल खास परिस्थितियों में ही होती है, फिर यह बकरी कैसे अंदर आ गई? कुछ ने तो वीडियो को स्टेज्ड या कंटेंट क्रिएशन के लिए बनाया गया स्टंट भी बताया। एक टिप्पणी में लिखा था, “इन लोगों ने पब्लिक प्लेस को मजाक बनाकर रख दिया है।”
बहरहाल चाहे यह मजाक में किया गया हो या सोशल मीडिया कंटेंट के लिए, लेकिन वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा दी है। अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है और हर कोई इस शख्स की अनोखी हरकत पर चर्चा कर रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है — बस उसमें थोड़ा हटकेपन का तड़का होना चाहिए।