किसी इंसान को अगर सांप काट ले तो ये बात समझ में आती है, लेकिन कोई इंसान गुस्से में और बदले की आग में झुलसते हुए जिंदा सांप को ही काट खाए ये बेहद चौंकाने वाली बात है, लेकिन ऐसा सच में घटित हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है जहां एक युवक ने एक कोबरा सांप के फन को चबा डाला। पहले सांप ने युवक को काट लिया था जिसके बाद गुस्से में आकर उस युवक ने जवाब में कोबरा के फन को चबा लिया और फिर एक रात अस्पताल में भर्ती रहा। अगले दिन युवक को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई।

धान के खेत में काटा था सांप

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। पूरी घटना जिले के टड़ियावां थानाक्षेत्र की है। यहां के रहने वाले पुनीत के साथ घटी यह घटना पूरी तरह से फिल्मी लग रही है, लेकिन यह घटना पूरी तरह से सही है। खुद पुनीत ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि वह अपने धान के खेत पर गया था वहीं उस सांप ने पुनीत के पैर में काट लिया था। जवाब में पुनीत ने भी उस सांप को पकड़कर उसके फन को दांत से चबा डाला।

चलती कार में अचानक निकला जहरीला सांप, शख्स के सामने हो गया खड़ा, बगल से निकल रहे थे लोग … Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें

खुद अस्पताल जाकर कराया इलाज

पुनीत ने आगे बताया कि सांप को काट लेने के बाद सांप वहीं मौके पर ही मर गया। इसके बाद वह जिला अस्पताल चले गए जहां डॉक्टरों ने रात भर उन्हें भर्ती रखा और उनका इलाज किया। अगले दिन सुबह पुनीत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब पुनीत एकदम सही सलामत हैं। पुनीत की हिम्मत की हर दाद दे रहा है। घटना के वक्त पुनीत ने समझदारी से काम लिया और वह घबराया नहीं। सांप के काटने के बाद पुनीत को ठीक ही महसूस हो रहा था तभी उसने जवाब में सांप को भी काट लिया।

इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान

पुनीत का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया है कि कोबरा जैसे जहरीले सांप के काट लेने के बाद भी पुनीत की हालत स्थिर थी। उसे हमने रात भर निगरानी में रखा और अगली सुबह छुट्टी दे दी थी। हरदोई मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने कहा, “किंग कोबरा जैसे दिखने वाले सांप के काटने के बाद उसे आधी रात के आसपास अस्पताल में भर्ती कराया गया था।” उन्होंने आगे कहा, “हमने उसका एंटीवेनम दिया और उसे निगरानी में रखा। उसके महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य रहे और जब हमें यकीन हो गया कि वह खतरे से बाहर है, तो उसे छुट्टी दे दी गई।”