Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब लेकिन फनी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के अंदर ही खुलेआम शैंपू लगाकर नहाता नजर आ रहा है। यह नजारा देखकर यात्रियों के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स भी हैरान रह गए। वीडियो इतना अनोखा है कि लोग इसे बार-बार देखकर हंस भी रहे हैं और सिर पकड़कर सोच भी रहे हैं कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है!
शैंपू लगाकर नहाता दिखा शख्स
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी रफ्तार से दौड़ रही है और एक शख्स टॉयलेट के पास लगी वॉश बेसिन के पास नहा रहा है। उसने बाल्टी में पानी भर रखा और ग्लास से खुद पर पानी उढ़ेल रहा है। एक प्वॉइंट पर वो शैंपू की पैकेट फाड़ता है और उसे सिर और बाल पर मलने लगता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि वह बड़ी सहजता से नहा रहा है, मानो किसी बाथरूम में नहा रहा हो। बाकी यात्री उसकी इस हरकत को देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं। कुछ लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई ट्रेन में नहीं, सैलून में बैठा है लगता है!” वहीं दूसरे ने मजाक में लिखा, “बड़े खतरनाक लोग हैं यार।” एक टिप्पणी में लिखा था – यह तो मार खाने वाली हरकत कर रहा है। जबकि एक और यूजर ने कहा, “जहां पानी मिले, वहीं नहा लो – यही है असली देसी स्टाइल।”
वीडियो किस राज्य या ट्रेन का है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह इतना वायरल हो गया है कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोगों ने इसे “ट्रैवल के साथ फ्री बाथ” बताया, तो कुछ ने रेलवे प्रशासन से कहा कि “अब ट्रेन में नहाने वालों के लिए नया नियम बनाना पड़ेगा।” जबकि कुछ ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब ट्रेन में किसी यात्री की अजीबोगरीब हरकत वायरल हुई हो। इससे पहले भी कई यात्रियों के बिस्तर बिछाकर खाने-पीने या झूला लगाने के वीडियो सामने आ चुके हैं।
