Beard Mehendi Viral Video: मेहंदी लगवाना अमूमन सभी को पसंद होता है। खासकर लड़कियों और महिलाओं को तो तीज-त्योहार या शादी-विवाह के मौके पर मेहंदी लगवाना तो बहुत पसंद होता है। वो हाथ-पैर में मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन लगवाती हैं और रच जाने के बाद उसे दोस्तों-रिश्तेदारों को दिखाकर इतराती हैं। समय के साथ लड़कों ने भी मेहंदी लगवाना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया

शादी-विवाह को मौकों पर दूल्हे के हाथों पर भी मेहंदी लगाई जाती है। लेकिन अब मेहंदी के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। यही वजह है कि मेहंदी से जुड़े नए-नए ट्रेंड उभर कर आ रहे हैं। इनदिनों सोशल मीडिया पर बियर्ड पर मेहंदी अप्लाई करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें – मेरे बचपन का प्यार है… 60 साल का वकील, 50 की डॉक्टर को लेकर भागा, प्रेमिका के इंतजार में नहीं की थी शादी

इंस्टाग्राम पर henna_sk नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक मेहंदी आर्टिस्ट एक लड़के के चेहरे पर मेहंदी के डिजाइन बना रही है। वो लड़के के चेहरे के डाढ़ी वाले हिस्से में मेहंदी अप्लाई करती है। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है – पत्तेदार डाढ़ी, मेन हिना डिजाइन।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। मेहंदी के साथ इस एक्सपेरिमेंट पर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने इसे इनोवेटिव और इंट्रेस्टिंग बताया है तो किसी ने इसे समय की बर्बादी बताया है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से कई लोग देख चुके हैं। वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन छोड़िए सास ने दामाद के स्वागत में किया इतना शानदार डांस, खिलखिलाकर हंस पड़े दूल्हे राजा, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेहंदी चेहरे पर रचती है.. कम से कम हाथों और पैरों जितनी नहीं ही। मैं अपने बालों पर मेहंदी लगाती थी और बाल धोने के बाद माथे और गालों पर लगे दाग गायब हो जाते थे।” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं सही में रिजल्ट देखना चाहता थी क्योंकि यह वास्तव में सुंदर हो सकता है।”

तीसरे यूजर ने कहा, “यह देखने से पहले मुझे कुछ हो क्यों नहीं गया। भला ऐसा कोई क्यों करेगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह मेहंदी और समय दोनों की बर्बादी है। इस तरह के एक्सपेरिमेंट की क्या जरूरत है।”