पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष पद बनाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने की वकालत करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की इजाजत मिले।’ ममता बनर्जी के इस बयान के बाद एक बार फिर सौरव गांगुली को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने शाहरुख़ खान का नाम ममता बनर्जी पर ताना मारा है।
ममता बनर्जी ने की मांग
सौरव गांगुली को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है, “गांगुली एक लोकप्रिय शख्सियत हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। सरकार से अपील करती हूं कि राजनीतिक तौर पर फैसला न लिया जाए, क्रिकेट और खेल को ध्यान में रखें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।’ ममत बनर्जी के इस बयान पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि शाहरुख़ खान की जगह सौरव गांगुली को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल का ब्रांड एम्बेसडर क्यों नहीं बनती हैं?
भाजपा नेता ने ऐसे दिया जवाब
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शाहरुख खान को हटा दें और सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाएं। अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें उन्हें पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था। खेल में राजनीति नहीं करनी चाहिए। पीएम मोदी इन सबसे दूर रहते हैं।” सुवेंदु अधिकारी एक इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान को क्यों हटाया जाए मिस्टर, क्यों ना दादा को भी एम्बेसडर बना दिया जाए और दादा को किसी राजनीतिक दल की जरूरत नहीं है, वह भारत के एम्बेसडर हैं। वह पहले भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं फिर हम सभी उन्हें रॉयल बंगाल टाइगर जानते हैं, उन्हें एम्बेसडर होने की जरूरत नहीं है। वह डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से ही हैं। @rakesh_a11y यूजर ने लिखा कि अगर राज्यों से इस तरह की मांग नहीं आती है तो मुझे डर है कि अमित के बेटे या अंबानी या अडानी को चुनाव लड़वाया जा सकता है।
@KAku000_1 यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी इससे दूर रहते हैं लेकिन अमित शाह और अनुराग ठाकुर इसे संभालते हैं, ममता को इनसे बात करनी चाहिए। @zeeshaanf यूजर ने लिखा कि अधिकारी जी, बीसीसीआई अध्यक्ष और राज्य ब्रांड एंबेसडर के बीच के अंतर को समझते हैं और आईसीसी और राज्य के ब्रांड एंबेसडर के बीच के अंतर को भी क्या आप समझते हैं? दोनों में अंतर होता है।