तवांग मुद्दे पर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमलावर है। राज्यसभा में विपक्ष सरकार से कई तरह के सवाल कर है तो वहीं सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि इस विषय पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा बयान दे दिया गया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट (Tweet) कर नरेंद्र मोदी सरकार हमला बोला। जिस पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन (Social Media Reaction) दिए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ऐसा ट्वीट
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि, “मोदी सरकार की “लाल आँख” पर चीनी चश्मा लग गया है। क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है?” इस पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल किये हैं।
रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि नेहरू ने कौन सी आंख से कई स्क्वायर फिट जमीन चीन को गिफ्ट कर दी थी? कांग्रेस ने इतने साल राज करने के बाद भी चीनी सीमा पर जानबूझकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं बनाया? सूरज नाम के एक यूजर ने किम जोंग से हाथ मिलाते राहुल गांधी की तस्वीर साझा कर लिखा कि, “ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने अपनी आंखों पर चीनी चश्मा लगा लिया था।”
अजय पांडे नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, “मोदी जी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं। उनका और चीन का रिश्ता सबको पता है।” दीपक कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – आप लोग जुमलेबाजी से बाहर आ जाइए। खुद तो एक सम्मानित करियर गुजार चुके हैं लेकिन आगे आने वाले लोगों के बारे में भी सोचिए। कांग्रेस की जमीन गायब हो चुकी है। हितेश नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि जवाहरलाल नेहरू की तीन पॉलिसी पर आप लोग आज तक चर्चा क्यों नहीं करते? वैसे यह 2022 का हिंदुस्तान है, यहां पर कोई कुछ सहने वाला नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि 14 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा में कहा था कि हमने सरकार को नोटिस दिया है। हम चीनी घुसपैठ पर चर्चा सदन में चाहते हैं और हमारी तरफ से मांग की गई है कि इस विषय पर पूरी जानकारी देश के सामने दी जानी चाहिए। बीजेपी पर कटाक्ष कर खड़गे ने कहा कि चीन के मुद्दे पर सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है।