कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खड़गे एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं का नाम गिना रहे थे, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी। हालांकि इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई।
मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं चायवाला हूं। मैं भी एक मजदूर का बेटा हूं।” खड़गे ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, “क्या आप लोगों के अकाउंट में 15 लाख आ गए?” जवाब में लोगों ने कहा कि नहीं! इस पर खड़गे ने कहा, “आप लोग झूठ बोल रहे हैं, मोदी जी तो कहते हैं कि मिल गया।”
जब फिसल गई जुबान!
वहीं इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम तो देश सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं। कांग्रेस देशसेवा में लगी हुई है। इंदिरा गांधी जैसी महान नेता ने जान कुर्बान कर दी। राहुल गांधी जैसे महान नेता ने अपनी जान देश की एकता के लिए दे दी।” इसके बाद किसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टोका तो उन्होंने अपनी भूल में सुधार करते हुए, राहुल गांधी की जगह राजीव गांधी का नाम लिया।
गलती का एहसास होते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने वहां मौजूद लोगों और मीडियाकर्मियों से माफ़ी मांगते हुए कहा कि कांग्रेस में जान देने वाले लोग हैं और बीजेपी में जान लेने वाले लोग हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर खड़गे के बयान को शेयर कर लोग खिंचाई कर रहे हैं।
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी अक्सर गांधी जी और नेहरू जी की विचारधारा के खिलाफ बोलते रहते हैं। वे कभी इंदिरा गांधी जी के कामों को भी स्वीकार नहीं करते। सच्चाई ये है कि इस देश में बड़े-बड़े बांधों से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज तक कांग्रेस ने बनवाए हैं। देश में हरित क्रांति भी कांग्रेस लेकर आई है। वहीं मोदी सरकार इस देश को बर्बाद कर रही है।