Viral Mala Wali Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल पूरे 144 सालों के बाद महाकुंभ का मेला लगा है। महाकुंभ में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। वहीं, कई राज्यों ने फेरी वाले भी अपना सामान बेचने के लिए मेले में पहुंचे हैं। इंटरनेट पर महाकुंभ से जुड़े कंटेंट की भरमार लगी हुई है। कई वीडियो तो खूब वायरल हो रहे हैं।
माला बेचने आई एक लड़की हो रही वायरल
महाकुंभ में मध्य प्रदेश के इंदौर से माला बेचने आई एक माला वाली लड़की के वीडियोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कारण यह कि मोनालिसा नाम की सांवले रंग की ये लड़की इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उसकी खूबसूरती का कायल हो गया है। मोनालिसा की खूबसूरती में उसकी चमकीली आंखें और रौशन मुस्कान चार चांद लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ‘मेरी कोई गलती नहीं है…’, फफककर रो पड़ीं हर्षा रिछारिया, आखिर किस बात से इतनी दुखी हैं ‘Viral साध्वी’?
मोनालिसा जो साधु-संतों या आम जनों को माला बेचकर अपनी जीविका कमाती है, महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय यूट्यूबर उनके पीछे-पीछे बातचीत को भाग रहे हैं। जबकि आम लोग भी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। 16 वर्षीय मोनालिसा से इसका कारण पूछने पर वो बड़े भोलेपन से कहती हैं कि वो वायरल हैं इसलिए लोग उनके साथ फोटो लेना चाह रहे हैं।
मोनालिसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो बताते दिख रहीं हैं कि वो इंदौर से माला बेचने आई हैं। माला खासकर साधु-संत ही खरीदते हैं। साथ ही वो कीमत भी सही देते हैं। क्या वो मुफ्त में माला नहीं मांगते, इस सवाल का जवाब देते हुए वो कहती हैं कि नहीं वो कभी मुफ्त में सामान नहीं मांगते।
दूसरे वीडियो में उन्हें शरमा कर जाते हुए देखा जा सकता है जब लोग उनके वायरल होने कि बात कर उनके लाखों करोड़ों कमाने की बात करते हैं। इस पर वो मुस्कुरा कर वहां से जाते दिखती हैं। जबकि एक अन्य वीडियो में वो ये बताते दिखती हैं कि वो शादीशुदा नहीं हैं। उनकी उम्र कम है। शादी के सवाल पर वो कहती हैं कि माला बेचने वाली लड़कियों की जहां माता-पिता शादी कराते हैं, वो वहीं शादी करती हैं। उनके पेशे में ये ही नियम है।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स मोनालिसा की खूबसूरती और सादगी की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “महामाया का रूप ऐसा ही होगा। उसी की छाया हो जो मुक्ती की दीक्षा बटाती हो।” दूसरे ने लिखा, “लड़की नहीं बहन कहो, धार्मिक महाकुम्भ है, लड़की को इज्जत दो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सच में ये लड़की बहुत खूबसूरत है।”