उत्तर प्रदेश महोबा में भीड़ ने दरोगा को घेर कर जमकर पिटाई की है। दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आक्रोशित भीड़ लात, घूसे और लाठी-डंडे से दरोगा को पीट रही है और दरोगा खुद को बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ये बवाल सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत के बाद हुआ।
13 साल के एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद महोबा पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आफतपुरा गांव में जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। एक दरोगा को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, जबकि तीन पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भाग गए।
13 साल के बच्चे की मौत से भड़की भीड़
दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि भीड़ दरोगा को लाठी-डंडे और लात से पीट रही है। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज की बस ने साइकिल से जा रहे 13 साल के प्रिंस को ठोकर मार दी, इस दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर बस लेकर भागने लगा लेकिन साइकिल बस में ही फंस गई थी। लगभग 6 किमी दूर जाकर ड्राइवर बस खड़ी कर भाग निकला।
इसके बाद लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर ही रखकर जाम कर दिया, जाम खुलवाने के लिए पनवाड़ी थाने में तैनात दारोगा राम अवतार और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कुछ लोग ने अचानक दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। यह देख साथ में मौजूद तीन अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद SDM और CO मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू किया।
अब पुलिस इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के विचार में है। पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है। हालांकि भीड़ ने जिस तरह से दरोगा को पीटा है वह बेहद खौफनाक है। अगर कुछ देर तक दरोगा को ना बचाया गया होता तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस मारपीट को देखा जा सकता है।