अक्सर आपने ATM के अंदर चोरों को मशीन के साथ छेड़छाड़ करते देखा होगा। ATM में चोरी करते या मशीन तोड़कर कैश चुराते चोरों का वीडियो भी वायरल हो चुका है लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आयेगी।

कार से खींच ले गए ATM

मामला महाराष्ट्र का बताया है। चोर एक एटीएम मशीन के पास पहुंचे। एटीएम के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर दिए। इसके बाद एक रस्सी लेकर ATM मशीन को बांध दिया और रस्सी को दूसरा सिरा कार से बांध दिया। इतना करने के बाद एक शख्स दरवाजा पकड़कर खड़ा हुआ और चालक से कार आगे बढ़ाने का इशारा किया। इसके बाद जो हुआ, हंसी नहीं रुकेगी।

चोर को लगी चोट, वायरल हो रहा वीडियो

कार चालक ने झटके में गाड़ी आगे बढ़ाई। मशीन उखड़ गई और दरवाजा पकड़कर खड़े शख्स को जा लगी। मशीन के साथ ही दरवाजा भी टूट गया और जाकर चोर को लगा जिससे वह जमीन पर जोर से गिरा और चोटिल हो गया। कुछ दूर जाकर गाड़ी रुकी और उसमें बैठकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कितने मजबूर चोर हैं, अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर ATM चुरा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा, ‘चोर भी हाईटेक हो गये हैं, अब तो ATM से चोरी नहीं करते बल्कि पूरा ATM ही चुरा लेते हैं। एक ने लिखा, ‘ATM में पूरी सुरक्षा के बाद भी किस तरह चोरों के हौसले बुलंद है, ये जीता-जागता उदाहरण है।’ एक ने लिखा, ‘चोर JCB से ATM मशीन चुरा रहे हैं, कार का इस्तेमाल कर उसे तोड़ रहे हैं, अब क्या देखना बाक़ी रह गया प्रभू।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अंत में जब चोर के ऊपर ATM और दरवाजा गिरा वो काफी मजेदार था।’

बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के बीड इलाके की बताई जा रही है। चोरों ने 6 सितंबर की रात को इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के ही सांगली से JCB द्वारा ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो सामने आया था, हालांकि बाद में सभी गिरफ्तार कर लिए गए थे।