महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महाराष्ट्र के मंत्री कथित तौर पर एक कलेक्टर से बेतुका सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते हुए कृषि मंत्री पर तंज कस रहे हैं।

वीडियो आया सामने

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री बीड जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर सभी को चाय दी जा रही थी, इस बीच डीएम ने चाय लेने से इनकार कर दिया। इस पर अब्दुल सत्तार ने डीएम से पूछा कि क्या आप शराब पीते हैं? इस वीडियो में सभी लोग हॉल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने निशाना साधते हुए सवाल किया है कि बारिश से नुकसान का दौरा था या शराब देखने का दौरा?

कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए लिखा कि गम का दौर हो या खुशी, शमा बांधती है शराब। किसान मरे या खुदकुशी करे, शमा बांधती है शराब। एक मशवरा है जनाब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो, हुई महंगी बहुत ही शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो। खबरों के अनुसार अब्दुल सत्तार अक्टूबर में हुई बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने 21 अक्टूबर को बीड जिले पहुंचे थे।

लोगों के रिएक्शन

अभिनव नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता के इस चक्र में देश अनपढ़ और जाहिलों हाथ निरंतर बर्बाद होता जा रहा है। जनता जब तक सही चयन करना नहीं सीखेगी, तब तक जनता को शोषित होती रहेगी और देश अलग से बर्बाद होता रहेगा। सौरभ प्रताप सिंह ने लिखा कि अब तो हद हो गई भाई।

निखिल जाधव नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – यह अब्दुल एकनाथ शिंदे के हिंदुत्व के सिपाही हैं। रवि सिसोदिया नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया – अनपढ़ लोग धर्म के नाम पर सत्ता पकड़कर एस कर रहे हैं और पढ़े-लिखे लोग उनके भक्त बने बैठे हैं। अशोक शेखावत नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और मंत्री बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। इकराम शेख नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हिंदुत्व के नाम पर यह लोग सत्ता में आए हैं और इस तरह का व्यवहार दिखा रहे हैं।