स्वरा भास्कर शादी के बाद से सुर्ख़ियों में बनी हुई है, कई लोग स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की लेकर सवाल उठा रहे हैं। ट्रोल करने वालों और शादी पर सवाल उठाने वालों को खुद फहद अहमद ने करार जवाब दिया था लेकिन अब अयोध्या, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने स्वरा भास्कर की शादी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उनके बयान पर लोग भड़क गए है।

स्वरा भास्कर पर महंत राजूदास का बयान

हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने स्वरा भास्कर की शादी पर कहा है कि स्वरा भास्कर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह’ करती हैं। दस दिन पहले ट्वीट कर जिसे भाई बोलती हैं और फिर उसी से शादी कर लेती है। स्वरा भास्कर को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद राजूदास कई तरह के आपत्तिजनक बयान देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि सही बोलने और लिखने वाले पर योगी पुलिस त्वरित मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन ये बड़बोले राजू दास पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पहले स्वामी प्रसाद मौर्या जी का सिर काटने वाले को 21 लाख इनाम देने की घोषणा की, अब स्वरा भास्कर पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। @ANNUCHANDR4 यूजर ने लिखा कि नेहा राठौर के गाने से वैमनस्यता फ़ैलती है लेकिन राजू दास के स्वरा भास्कर के संदर्भ में दिये गये महिलाओं के बयान से वैमनस्यता नहीं फैलती है?

एक यूजर ने लिखा कि मतलब हमारे देश में गेरुआ धारण करने के बाद अब यही सब रह गया है कहने को। ऐसे हमारे देश की इज्जत बढ़ जाएगी विदेशों में? बन जायेंगे विश्वगुरू? विनय नाम के यूजर ने लिखा कि क्या भगवा वस्त्र पहनकर ये धर्म को बदनाम नहीं कर रहा है? क्या उनको ऐसा बोलने की छूट है? चूंकि वो भाजपा का समर्थक है इसलिए? आदित्य सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि सोचिए और देखिए अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी हैं, इनकी सभ्यता और संस्कृति को देख लीजिए।

बता दें कि स्वरा भास्कर ने 16 फ़रवरी को एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से 6 जनवरी को शादी कर ली है। इसकी जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें बधाईयां देने लगे तो दूसरी तरफ एक धड़ा उन्हें ट्रोल करने लगा। शादी पर कई तरह के सवाल उठाये जाने लगे। इसी पर बोलते हुए महंत राजू दास ने आपत्तिजनक बयान दे दिया।