बीच महाकुंभ मेले से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेले के आसपास एक अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि आठ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

महाकुंभ के समय एक वीडियो में बताया गया है कि क्या सच में महाकुंभ मेले में ऐसी कोई घटना हुई थी? जब हमने ये जानने की कोशिश की तो कुछ और ही सच सामने आया है।

वीडियो में क्या हो रहा है वायरल?

साइमा खान नाम की एक पूर्व यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि महाकुंभ मेले में आग लग गई है। अन्य यूजर्स भी यही दावा करते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यूजर्स ने भी यही दावा करते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को InVid टूल पर अपलोड किया और उससे मिले कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करनी शुरू की।

इस बार हमें यह वीडियो यूट्यूब चैनल @PrayagrajAmanVibes पर अपलोड हुआ मिला। यह वीडियो आठ दिन पहले अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, कुंभ मेले में एक अस्पताल में आग लगने की घटना से निपटने के तरीके पर मॉक ड्रिल #kumbh2025 इस पोस्ट में बताया गया कि वीडियो एक मॉक ड्रिल का था।

हमें यूपी फायर इमरजेंसी सर्विसेज के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मॉक ड्रिल के बारे में एक पोस्ट भी मिली। साथ ही इस मॉक ड्रिल का वीडियो फायर एंड इमरजेंसी महाकुंभ 2025 एक्स हैंडल पर भी शेयर किया गया है। इन वीडियो और वायरल वीडियो के सीन से मिलते-जुलते लग रहे थे। हमें प्रयागराज के कुंभ मेले से DIG वैभव कृष्ण की एक पोस्ट भी मिली। उन्होंने पोस्ट के जरिए ये भी साफ किया कि ये वीडियो एक मॉक ड्रिल के दौरान का है। इसलिए वायरल दावे झूठे और महज अफवाह हैं।

तो सच यह है कि मॉक ड्रिल का एक वीडियो यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के आसपास एक अस्पताल में आग लग गई, ये वायरल दावे झूठे हैं।

इसे कहते हैं जुनून! पतलून उतर गई पर पतंग नहीं छूटी, Viral वीडियो देख छूट जाएगी हंसी