Magician Viral Video: क्या आपने कभी सोचा है कि कागज पर बनी एक बेजान तस्वीर अचानक जिंदा होकर उड़ सकती है? एक जादूगर ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया, जिसका वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को पहली बार देखने पर कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन जैसे ही इसे स्लो मोशन (Slow Motion) में देखा गया, जादूगर की ‘हाथ की सफाई’ का पर्दाफाश हो गया।
पंख फड़फड़ाते हुए उड़ने लगता है कबूतर
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में एक जादूगर अपने हाथ में एक फ्रेम लिए नजर आता है। फ्रेम के अंदर एक कबूतर की तस्वीर बनी होती है। जादूगर कागज पर अपना हाथ फेरता है और देखते ही देखते तस्वीर गायब हो जाती है और उसकी जगह एक असली, सफेद कबूतर पंख फड़फड़ाते हुए उड़ने लगता है।
यह देखकर वहां मौजूद लोगों को बड़ा आश्चर्य होता है। वो समझते हैं कि वाकई वो कोई जादू देख रहे हैं। सामान्य गति में यह वीडियो किसी चमत्कार से कम नहीं लगता। लोग इस सोच में पड़ गए कि आखिर कुछ ही सेकेंड के भीतर यह कैसे संभव हुआ?
हालांकि, जब इस वीडियो को बारीकी से और धीमी गति (Slow Motion) में देखा गया, तब समझ आया कि यह कोई जादू नहीं, बल्कि बेहतरीन ‘स्लीविंग’ (Sleeving) और ‘लोडिंग’ तकनीक का कमाल था। दरअसल, कबूतर उसी फ्रेम के पीछे छिपा हुआ था, जिसे जादूगर ने पड़क रखा था।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो को स्लो मोशन करके देखने से पता चल का जिस पल जादूगर ने तस्वीर को झटका, उसी पल बिजली की फुर्ती से उसने कबूतर को बाहर निकाला।तस्वीर को इस तरह से हटाया गया कि दर्शकों का ध्यान कबूतर के उड़ने पर चला गया और वे वह पल नहीं देख पाए जब उसे फ्रेम से ही निकाला गया।
वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “पहली बार में मुझे लगा कि यह असली जादू है, लेकिन स्लो मोशन ने सारा सस्पेंस खत्म कर दिया। फिर भी, जादूगर की फुर्ती लाजवाब है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – “हमारी आंखों से बच सकता है क्योंकि हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कैमरा नजर अंदाज नहीं करेगा”
वहीं, कुछ यूजर्स जादूगर की सालों की प्रैक्टिस की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि बिना किसी गलती के इतनी फुर्ती से ट्रिक को अंजाम देना आसान नहीं होता। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। क्या आपने भी बचपन में ऐसे जादू वाले शो देखे हैं, कमेंट में बताइये।
